Friendship with a girl studying with him in school video of having physical relationship was also made then blackmaili स्कूल में साथ पढ़ने वाली युवती से दोस्ती, शारीरिक संबंध बनाते वीडियो भी बनाया, फिर ब्लैकमेलिंग, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsFriendship with a girl studying with him in school video of having physical relationship was also made then blackmaili

स्कूल में साथ पढ़ने वाली युवती से दोस्ती, शारीरिक संबंध बनाते वीडियो भी बनाया, फिर ब्लैकमेलिंग

यूपी के भदोही में एक युवक ने स्कूल में साथ पढ़ने वाली युवती से पहले दोस्ती की फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। संबंध बनाते हुए वीडियो भी बना लिया। युुवती जब संबंध बनाने से इनकार करने लगी तो वीडियो से ब्लैकमेल करने लगा।

Yogesh Yadav भदोही भाषाMon, 24 March 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल में साथ पढ़ने वाली युवती से दोस्ती, शारीरिक संबंध बनाते वीडियो भी बनाया, फिर ब्लैकमेलिंग

यूपी के भदोही में स्कूल में साथ पढ़ने वाली युवती से एक युवक ने पहले दोस्ती की। इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। संबंध बनाने का वीडियो भी चोरी से बना लिया। सरकारी अस्पताल में नर्स की नौकरी करने वाली युवती ने जब युवक के साथ संबंध बनाने से इनकार किया तो वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। यही नहीं, अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। युवक की धमकी से भी युवती नहीं डरी तो वीडियो को टेलीग्राम पर डाल भी दिया। इससे परेशान युवती केे पिता ने पुलिस के एक अधिकारी से शिकायत की। पिता की तहरीर पर आरोपी सूरज कुमार गौतम और उसके दो अन्य साथियों धीरज मौर्या व विनोद मौर्या के खिलाफ सुरियावा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

सुरियावां थाने के निरीक्षक अजित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जोधापुर गांव के निवासी सूरज कुमार गौतम पीड़िता के साथ स्कूल में पढ़ाई कर चुका है। इसी वजह से दोनों में दोस्ती हो गई। इसी दौरान युवक ने युवती से शारीरिक संबंध बनाया और संबंध बनाते हुए वीडियो भी बना लिया। युवती जब युवक के साथ संबंध बनाने से इनकार करने लगी तो उसका अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा।

ये भी पढ़ें:साली के प्यार में जीजा ने दोस्त संग रची खतरनाक साजिश, रुह कंपाने वाली हत्या

श्रीवास्तव ने बताया की आरोपी गौतम ने वीडियो और फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसों की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर 19 मार्च को अपने दो साथियों असईपुर के निवासी धीरज मौर्या व विनोद मौर्या के साथ मिलकर अपने मोबाइल से 'टेलीग्राम' ऐप पर युवती की वीडियो और फोटो डाल दिए। इसके बाद युवती ने परिजनों को इसके बारे में बताया। युवती के पिता ने जौनपुर जिले की कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें:सरकारी जच्चा-बच्चा केंद्र में अपनी ही भतीजी को फुसलाकर लाया चाचा, फिर की दरिंदगी

उन्होंने बताया तीनों आरोपियों सूरज, धीरज और विनोद के विरुद्ध भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की धारा 308(1) (भय दिखाकर वसूली करना) और आईटी अधिनियम की धारा 67(ए) (इलेक्ट्रानिक रूप में यौन सामग्री का प्रकाशन) के तहत मामला दर्ज किया गया है। श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों युवक फरार हैं और सभी की तलाश की जा रही है।