बाइक सवार महिला का बैग छीना बदमाश फरार
Firozabad News - थाना टूंडला क्षेत्र में पल्सर सवारों ने एक बाइक सवार महिला से बैग छीन लिया, जिसमें नगदी और सामान था। घटना के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। घटना भारत पेट्रोल पम्प...

थाना टूंडला क्षेत्र में पल्सर सवारों ने बाइक सवार महिला से बैग छीन लिया। बैग में नगदी व सामान था। घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस तहकीकात कर रही है। मथुरा के थाना बलदेव के गांव बरौली निवासी सतीश पुत्र निहाल सिंह अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी व साला अतुल कुमार के साथ रविवार को अपने गांव बरौली से अपनी ससुराल जरौली कलां आ रहा था। वह लोग बाइक पर सवार थे। वह जैसे ही भारत पेट्रोल पम्प उसायनी के पास पहुँचे उसी दौरान पीछे से पल्सर मोटर साइकिल अचानक उनकी बाइक के बराबर आ गई। वह लोग कुछ समझ पाते तब तक पल्सर सवार ने बाइक सवार महिला के हाथ से बैग छीन लिया।
वारदात को अंजाम दे वह गाड़ी तेज कर भाग गया। अचानक वारदात से बाइक सवार घबरा गए। वैग में कपड़े नगदी तथा चांदी के आभूषण बताए गए हैं। वारदात के बाद वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। वारदात लोग हैरत में पड़ गए। सतीश ने घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस वारदात करने वालों की सीसीटीवी की मदद से तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।