Robbery Incident Pulsar Riders Snatch Bag from Woman on Bike in Tundla बाइक सवार महिला का बैग छीना बदमाश फरार, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsRobbery Incident Pulsar Riders Snatch Bag from Woman on Bike in Tundla

बाइक सवार महिला का बैग छीना बदमाश फरार

Firozabad News - थाना टूंडला क्षेत्र में पल्सर सवारों ने एक बाइक सवार महिला से बैग छीन लिया, जिसमें नगदी और सामान था। घटना के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। घटना भारत पेट्रोल पम्प...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 12 May 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार महिला का बैग छीना बदमाश फरार

थाना टूंडला क्षेत्र में पल्सर सवारों ने बाइक सवार महिला से बैग छीन लिया। बैग में नगदी व सामान था। घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस तहकीकात कर रही है। मथुरा के थाना बलदेव के गांव बरौली निवासी सतीश पुत्र निहाल सिंह अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी व साला अतुल कुमार के साथ रविवार को अपने गांव बरौली से अपनी ससुराल जरौली कलां आ रहा था। वह लोग बाइक पर सवार थे। वह जैसे ही भारत पेट्रोल पम्प उसायनी के पास पहुँचे उसी दौरान पीछे से पल्सर मोटर साइकिल अचानक उनकी बाइक के बराबर आ गई। वह लोग कुछ समझ पाते तब तक पल्सर सवार ने बाइक सवार महिला के हाथ से बैग छीन लिया।

वारदात को अंजाम दे वह गाड़ी तेज कर भाग गया। अचानक वारदात से बाइक सवार घबरा गए। वैग में कपड़े नगदी तथा चांदी के आभूषण बताए गए हैं। वारदात के बाद वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। वारदात लोग हैरत में पड़ गए। सतीश ने घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस वारदात करने वालों की सीसीटीवी की मदद से तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।