Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादHealth services severely impacted in the city due to strike of contract employees under NHM

नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर चरमराईं चिकित्सा सेवाएं

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(एनएचएम) के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारियों की हड़ताल से शहर के सभी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की चिकित्सा सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 7 Aug 2024 05:43 PM
share Share

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(एनएचएम) के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारियों की हड़ताल से शहर के सभी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की चिकित्सा सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई। संविदा कर्मचारियों के लखनऊ रवाना होने के बाद स्वास्थ्य केंद्रों पर जेएमडी कर्मचारी कार्य करते देखे गए। संविदा कर्मचारियों की हड़ताल से तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी स्थिति को सामान्य बनाने का प्रयास करते देखे गए।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने संविदा कर्मचारियों की जगह जेएमडी के तहत कर्मचारियों को इसका दायित्व सौंपा लेकिन इसके बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हो सकी। समुचित इलाज न मिलने के कारण अधिकांश मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से मायूस होकर लौटते देखा गया। दूसरी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामबदन राम हड़ताल को लेकर संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से लगातार जानकारी लेते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें