Burglars Target Abandoned House in Jasrana Steal Jewelry and Cash सूने मकान से नगदी -सामान साफ, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsBurglars Target Abandoned House in Jasrana Steal Jewelry and Cash

सूने मकान से नगदी -सामान साफ

Firozabad News - जसराना क्षेत्र के एक गांव में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया। चोरों ने छत के रास्ते कमरे का ताला तोड़कर जेवर, नकदी और अन्य सामान चुरा लिया। पीड़ित विजय सिंह ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादFri, 16 May 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
सूने मकान से नगदी -सामान साफ

थाना जसराना क्षेत्र के एक गांव में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया। छत के रास्ते कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने जेवर, नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद चौकी के गांव मचन निवासी विजय सिंह पुत्र नेकसे 15 दिन पहले अपने गेहूं एवं अन्य फसल को हुआ अगर घर में रखकर दिल्ली परिवार के साथ काम करने चले गए थे। विजय सिंह ने बताया गुरुवार की शाम को उसके भाई और राजू ने फोन द्वारा सूचना देकर बताया घर का ताला टूटा हुआ है। शुक्रवार की सुबह विजय सिंह अपने गांव पहुंचने के बाद ग्रामीणों एवं थाना पुलिस को घर में चोरी होने की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर चोरों के बारे में जानकारी जुटाई। पीड़ित विजय सिंह ने बताया घर में रखी एक अंगूठी, कुंडल, पायल, करधनी, पॉच हजार नगद, ढाई कुंतल गेहूं, मिक्सी, मशीन, कुकर चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया मामले की जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।