Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरVHP and Bajrang Dal Raid Church Over Alleged Conversion Activities in Fatehpur

फतेहपुर में धर्मांतरण की सूचना पर हंगामा, जांच तक बंद रहेगी चर्च

फतेहपुर,संवाददाता। नगर की एक चर्च पर प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मातंरण कराने की सूचना पर विहिप और बजरंग दल के कार्यकताओं ने धावा बोल दिया। हंगामे

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 8 Sep 2024 02:16 PM
share Share

फतेहपुर,संवाददाता। नगर की एक चर्च पर प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मातंरण कराने की सूचना पर विहिप और बजरंग दल के कार्यकताओं ने धावा बोल दिया। हंगामे की सूचना पर तहसीलदार समेत पुलिस मौके पर पहुंची। पादरी से चर्च की जमीन के कागज मांगे तो वह नहीं दिखा सके। प्रशासन ने चर्च में मौजूद महिलाओं और बच्चों समेत सभी को बाहर निकालकर ताला डलवा दिया। कहा, जांच के बाद ही चर्च खोली जाए।

नगर के बाराती नगर में सालों से मसीह सतसंग भवन नाम से चर्च है। क्रिश्चियन पर्व मनाने के साथ यहां हर रविवार कानपुर देहात के पादरी मुकुट राजपूत द्वारा सभा की जाती है। इस रविवार भी सभा चल थी। पैगंबरपुर, फरीदपुर, जहानपुर, नई कॉलोनी, बाराती नगर की 50 से अधिक महिलाएं व बच्चे मौजूद थे। इसी दौरान विहिप नगर अध्यक्ष राजेश गौतम, बजरंग दल नगर संयोजक विमलेश बाजपेई, सजल शर्मा, हर्षित द्विवेदी, धीरू, अनिल, अभय आदि पहुंचे और चर्च में धर्मांतरण से सबंधित कार्यक्रम होने का आरोप लगा हंगाम शुरू कर दिया।

सूचना पर कोतवाल संजय पांडे पहुंच और पादरी व मौजूद महिलाओं से पूछताछ की। इस बीच वहां पहुंचे तहसीलदार ने पादरी से चर्च की जमीन के कागज आदि मांगे। अभिलेख ना दिखा पाने पर चर्च में ताला डलवा दिया और लेखपाल से जमीन की जांच करने को कहा। उधर, क्रिश्चियन धर्म के सैम्बल जैकब ने बताया मन्नतें पूरी होने पर आस्था के अनुसार और बगैर किसी प्रलोभन के लोग आते है। धर्मांतरण का आरोप गलत है।

तहसीलदार, बिंदकी अचलेश सिंह ने बताया कि बिना अनुमति सभा आयोजित कराई जा रही थी। चर्च में ताला डलवा दिया गया है। पादरी से पूछताछ की गई है। मामले की जांच की जा रही है। यदि अनियमितताएं मिलती हैं तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें