जांच की आंच में चार दिन में ही पैदल हुए राजकिशोर
Fatehpur News - जांच की आंच में चार दिन में ही पैदल हुए राजकिशोरजांच की आंच में चार दिन में ही पैदल हुए राजकिशोरजांच की आंच में चार दिन में ही पैदल हुए राजकिशोरजांच क

फतेहपुर। जुगाड़ और जतन से जिले में अपनी दूसरी पारी में तत्काल बिंदकी कोतवाली जैसे महत्वपूर्ण स्थान का चार्ज पाने वाले इंस्पेक्टर राजकिशोर को चार दिनों में ही एसपी ने पैदल कर दिया। राजकिशोर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। दस मई की रात बिंदकी कोतवाली का चार्ज पाने निरीक्षक राजकिशोर को 13 मई की रात ही एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर साइबर थाना प्रभारी लान सिंह को बिंदकी कोतवाल नियुक्त किया गया है। बता दें कि राजकिशोर ने दो मई को आमद कराई थी। इसके पूर्व राजकिशोर साल 2023-24 में जिले में रह चुके थे।
राधानगर थानेदार के रुप में लंबी पारी खेली थी। लेकिन वहां से कई मामलों में विवादित रहे जिससे पुलिस की जमकर किरकिरी हुई। इसके बाद राधानगर थाने से हटा दिया गया था। वहां से हटने के बाद राजकिशोर को कौशांबी स्थातंरण हो गया था। वहां मंझनपुर में तैनाती के दौरान 25 दिनों के अंदर ही एक मामले में निलंबित हो गए थे। जिसकी जांच अभी तक प्रचलित है। दोबारा जिले में स्थातंरण होने के बाद जब दो मई को पुलिस लाइन में आमद कराई तो। चार्ज की तलाश में जुगाड़ करने लगे और जुगाड़ सटीक बैठ भी गया और सुनील सिंह के लाइन हाजिर होने के बाद खाली चल रही बिंदकी कोतवाली को चार्ज राजकिशोर को मिल गया। लेकिन कप्तान तक राजकिशोर की जांच सहित अन्य मामलों की शिकायतें पहुंची तो तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया। मीडिया सेल प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि जनहित में बिंदकी कोतवाली प्रभारी का पुलिस लाइन स्थानंतरण किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।