Barat Disruption Fights Erupt Over Ritual Disputes at Wedding in Khakhrehu बारातियों व घरातियों के बीच मारपीट, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsBarat Disruption Fights Erupt Over Ritual Disputes at Wedding in Khakhrehu

बारातियों व घरातियों के बीच मारपीट

Fatehpur News - खखरेरु के रक्षपालपुर तिराहे पर एक गेस्ट हाउस में बारात पहुंचने के बाद नेग लेने को लेकर बारातियों और घरातियों के बीच मारपीट हो गई। शराब के नशे में कुछ युवक नेग लेने की रश्म का विरोध करने लगे। मामले को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 20 April 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
बारातियों व घरातियों के बीच मारपीट

खखरेरु। थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर तिराहे में एक गेस्ट हाउस में बारात पहुंचने के बाद किसी रस्म पर नेग लेने को लेकर बारातियों व घरातियों के बीच मारपीट हो गई। किसी तरह मामले को शांत करा आगे की रस्में हुई लेकिन सुबह दोनों ओर से थाने में तहरीर दी गई है। रक्षपालपुर निवासी अलोक सिंह ने बताया कि शनिवार रात भतीजी की बारात पास के गांव मोहनापुर से आई थी। दूल्हे को गाड़ी से उतारने की रश्म हो रही थी। तभी बारात में शामिल कुछ युवक शराब के नशे में रश्म का विरोध कर गाली गलौज करने मारपीट करने लगे। किसी तरह दूसरे लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। वहीं दूसरे पक्ष से भी मारपीट गाली गलौज की तहरीर दी गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।