किस कालखंड की प्रतिमा? जांच करेगा पुरातत्व विभाग
Fatehpur News - किस कालखंड की प्रतिमा? जांच करेगा पुरातत्व विभागकिस कालखंड की प्रतिमा? जांच करेगा पुरातत्व विभागकिस कालखंड की प्रतिमा? जांच करेगा पुरातत्व विभागकिस का

मलवां। मॉडल खेलकूद मैदान समतलीकरण की खुदाई में भगवान विष्णु, शिवलिंग समेत अन्य देवी देवताओं के निकले अवशेष पर ग्रामीणों ने खुशी मनाई। विधिवत पूजा अर्चना के बाद 51 किलो लड्डू वितरित कर मंदिर बनवाए जाने की मांग रखी। ऑर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया की टीम को सूचित किया गया है। मलवां ब्लॉक के चक्की गांव में शासन की मंशा अनुरूप गांव में मॉडल खेलकूद मैदान मनरेगा विभाग के मजदूरों द्वारा समतलीकरण कार्य की खुदाई में चार फुट की भगवान विष्णु, शिवलिंग व अन्य देवी देवताओं के मिले अवशेष से ग्रामीणों में कौतुहल दिखा था। मामले की जानकारी मिलने के बाद बिंदकी एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी मौके पर पहुंचे थे और पुरातत्व विभाग को सूचित किया है।
वहीं बुधवार को यथास्थान पर मजदूर, प्रधान व पंचायत मित्र द्वारा विशेष आयोजन किया गया। साज सज्जा के साथ भक्ति गीत गूंजते रहे। जहां पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद ग्रामीणों की सहभागिता से 51 किलो लड्डू वितरित किया गया। इस बात की चर्चा आसपास के गांवों में फैली तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण दर्शन के लिए एकजुट हो गए। गांव में प्रभु के गुणगान के साथ भक्ति का माहौल छाया रहा। एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर मूर्तियों को जांचा था, पत्थर की प्रतिमाएं नजर आई है। पुरातत्व विभाग को सूचित किया गया है। किस कालखंड की प्रतिमाए है जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा। मनरेगा विभाग के मजदूरों द्वारा खेलकूद मैदान के समतलीकरण कार्य में जुटे मजदूर बसंत, मंगू, अवधेश, छोटेलाल व मंगल ने बताया कि खुदाई में पहले उपरी हिस्सा दिखा। खुदाई की तो चार फीट की प्रतिमा देखकर आंखे चौंधिया गई। प्रतिमा निकलने पर खुद को भाग्यशाली बताया। खेलकूद मैदान में मिली प्रतिमाओं के बीच तरह तरह की चर्चाएं रही। ग्रामीण मानते है कि मुगलकालीन किला तो बुजुर्ग रामरतन ने बताया कि पूर्व में खंडहर था, उपयोग के लिए मिट्टी खुदाई में लोगो को तमाम वस्तुएं मिल चुकी है। प्रधान विनोद साहू ने कहा बुजुर्ग बताते थे कि चक्रवर्ती राजा का किला था, गांव का नाम भी चक्की है, किला नष्ट होने के बाद बंजारों का कबीला रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।