पुलिस ने आटो में छूटे जेवरात सहित बैग को सौपा
Farrukhabad-kannauj News - कमालगंज के टडौआ निवासी रामप्यारी रेलवे तिराहे पर टेम्पो से उतरने के बाद अपना बैग भूल गई। महिला होमगार्ड विनीता तिवारी ने बैग को थाने में जमा किया। रामप्यारी जब बैग की तलाश में आई, तो थाना प्रभारी...

कमालगंज। टडौआ निवासी रामप्यारी गांव से टेम्पो से फतेहगढ़ अपनी रिश्तेदारी में जा रही थी। वह रेलवे तिराहे पर टेम्पो से उतर कर दूसरे टेम्पो मे बैठकर फतेहगढ़ चली गई थी । रेलवे तिहारे पर महिला होमगार्ड विनीता तिवारी ने रामप्यारी को टेम्पो से उतरते देख लिया था और बैग टेम्पो में टंगा था । महिला होमगार्ड ,टेम्पो को थाने लेकर आई और बैग को जमा करवा दिया । कुछ देर बाद राम प्यारी अपने बैग तलाश करती रेलवे तिराहे पर पहुंची । महिला होमगार्ड उन्हें थाने लेकर आई । जहां थाना प्रभारी राजीव कुमार ने महिला को बैग सौपा । इसमें नगदी के साथ सोने की चैन तथा चांदी के जेवरात थे । छूटा हुआ बैग पाकर महिला अपना जेवर रुपया पाकर खुश हो गई हंसी खुशी घर चली गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।