बाइको की जोरदार भिड़ंत, 3 घायलों में दो की हालत गंभीर
Farrukhabad-kannauj News - बाइको की जोरदार भिड़ंत, 3 घायलों में दो की हालत गंभीर कायमगंज, संवाददाताबाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत मे 3 घायल हो गए जिसमें दो की हालत गंभीर ह

कायमगंज, संवाददाता। बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर है। क्षेत्र के गांव अब्दुल रहमानपुर निवासी पिंटू बाइक से कायमगंज बाजार आ रहा था। रास्ते मे जब वह गांव जौरा के पास पहुंचा तो सामने से बाइक पर आ रहे कम्पिल क्षेत्र के गांव अकराबाद निवासी बच्चन और वृद्ध रामशरण की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर होते ही तीनों दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोगो ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को सीएचसी भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद पिंटू और रामशरण को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सभी के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।