Nawabganj Encroachment Issue Market Footpaths Blocked by Shopkeepers फुटपाथ पर कारोबार,नहीं हट रहा अतिक्रमण, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsNawabganj Encroachment Issue Market Footpaths Blocked by Shopkeepers

फुटपाथ पर कारोबार,नहीं हट रहा अतिक्रमण

Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज। कस्बे के मुख्य बाजार में नाले व फुटपाथ के ऊपर दुकानदारों द्वारा टीनशेड,

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 15 May 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
फुटपाथ पर कारोबार,नहीं हट रहा अतिक्रमण

नवाबगंज। कस्बे के मुख्य बाजार में नाले व फुटपाथ के ऊपर दुकानदारों द्वारा टीनशेड, पन्नी, तखत डालकर अतिक्रमण किया गया है। दुकानों पर ग्राहकों के आने पर दुकानों के बाहर मोटरसाइकिल आदि खड़ी होने से मार्गों पर अक्सर जाम की स्थित रहती है। जिसको लेकर नगर पंचायत नवाबगंज द्वारा कई बार लाउड स्पीकर द्वारा दुकानदारों को सूचित भी किया गया है। कुछ दुकानदारों ने दुकानों के बाहर लगी टीनशेड, पन्नी, नाले के ऊपर पड़े तखत आदि को हटा लिए थे। 26 दिसंबर को अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार यादव ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ फर्रुखाबाद मार्ग पर सड़क के किनारे फुटपाथ पर लगी कुछ पन्नी, बोर्ड आदि को बुलडोजर से हटवा कर अतिक्रमण अभियान का नाम देकर केवल खानापूर्ति कर दी थी।

लेकिन 4 माह का समय बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत की तरफ से रोके गए अतिक्रमण अभियान में अभी तक कोई प्रतिक्रिया दिखाई नहीं दी। इसे क्या समझा जाए नगर पंचायत का ढीला रवैया या दुकानदारों की मनमानी। नगर पंचायत के ढीले रवैया से दुकानदारों ने पुनः हटाई गई पन्नी व टीनशेड को डालकर फुटपाथ पर कब्जा जमा लिया। जैसे रविवार को अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार यादव ने नगर पंचायत मोहम्मदाबाद में अतिक्रमण अभियान चला कर नगर को अतिक्रमण मुक्त कराया है क्या इसी प्रकार नवाबगंज को भी अतिक्रमण मुक्त करा सकते है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अखिलेश कुमार यादव से जानकारी करने के लिए फोन किया तो व्यस्तता होने के कारण अधिशासी अधिकारी से बात नहीं हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।