Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादHindi Literary Gathering Discusses the State and Direction of Hindi Language

साहित्यकारों ने हिंदी की दशा और दिशा पर किया गहन मंथन

फर्रुखाबाद में हिंदी साहित्य भारती द्वारा हिंदी पखवारे के तहत काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साहित्यकारों ने हिंदी की स्थिति और दिशा पर विचार किया। राममोहन शुक्ला, कौशलेंद्र यादव, महेश पाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 17 Sep 2024 06:30 PM
share Share

फर्रुखाबाद, संवाददाता। साहित्यिक संस्था हिंदी साहित्य भारती की ओर से मंगलवार को हिंदी पखवारे के तहत काव्य गोष्ठी हुयी और हिंदी की दशा और दिशा पर मंथन भी किया गया। साहित्यकार भारती मिश्रा के निवास पर हुयी काव्य गोष्ठी का शुभारंभ राममोहन शुक्ला ने अपनी पंक्तियों से किया। उन्होंने अपनी पंक्तियां पढ़ीं इन तमाम खुलासों से क्या होगा, इन बेमतलब तमाशों से क्या होगा। कौशलेंद्र यादव ने सुनाया हमारी आन बान शान है हिंदी, हमारे राष्ट्र का परिधान है हिंदी, महेश पाल सिंह उपकारी ने पढ़ा जीवन का कोई क्षण मित्रों करो नहीं बर्बाद, 24 घंटे में उस प्रभु को कुछ पल को कर लो याद, उपकार मणि उपकार ने भी अपनी पंक्तियां सुनायी। भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी भाषायें अपने अपने राष्ट्र की भाषायें हैं। हर भाषा का अपना भूगोल है। हिंदी का भूगोल बहुत बड़ा है। इस दौरान साहित्यकारों का सम्मान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें