Fire Incident in Kamalganj Urgent Aid Requested for Affected Family अग्निपीड़ित परिवार को उलब्ध करायी जाये सहायता, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFire Incident in Kamalganj Urgent Aid Requested for Affected Family

अग्निपीड़ित परिवार को उलब्ध करायी जाये सहायता

Farrukhabad-kannauj News - कमालगंज के टांडा बहरामपुर गांव में रामप्रसाद ने अग्निपीड़ित परिवार की सहायता के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। शैतान सिंह और उनकी पत्नी गेहूं की कटाई के लिए खेत में थे, तभी उनका घर आग लगने से जल गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 9 April 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
अग्निपीड़ित परिवार को उलब्ध करायी जाये सहायता

कमालगंज। टांडा बहरामपुर गांव निवासी रामप्रसाद ने अग्निपीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराये जाने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा। बताया कि मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे हमारे दिव्यांग भाई शैतान सिंह मजदूरी के लिए अपनी पत्नी के साथ खेत में गेहूं की कटाई के लिए निकल रहे थे। उसी समय जिस झोपड़ी में वह लोग रहते थे सिलेंडर फट जाने के कारण आग लग गयी। अचानक खाना बनाने के बीच में आग की लपटें दिखायी दी। आस पास के लेाग दौड़े। उन लोगों को बाहर निकाला जिसमें मंजू देवी पत्नी शैतान सिंह, पड़ोस में रहने वाली प्रेमवती, कुसुमादेवी झुलस गयीं। सूरजमुखी के गिरने से चोटें आयीं। ग्रामीणो ने आग पर काबू पाया। तीन लोग जो आग से झुलसे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। ऐसे में शैतान सिंह के परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है।परिवार की सहायता करायी जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।