Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादFarrukhabad Hospital Dispute Medical Operators Clash Over Bike Parking

बाइक खड़ी करने के विवाद में मेडिकल संचालक भिड़े, जमकर मारपीट

फर्रुखाबाद में कादरीगेट थाने के पास वेदांता अस्पताल के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर दो मेडिकल संचालकों के बीच विवाद हुआ। गाली-गलौज और मारपीट के बाद पुलिस ने एक पक्ष के संचालक को थाने ले जाकर मामला शांत...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 19 Sep 2024 05:51 PM
share Share

फर्रुखाबाद, संवाददाता। कादरीगेट थाने से चंद कदम की दूरी पर वेदांता अस्पताल के बाहर बाइक खड़ी करने के विवाद में गुरुवार सुबह दो मेडिकल संचालक आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुयी। पुलिस जब जांच पड़ताल को पहुंची तो अस्पताल का मेडिकल संचालक धक्का मुक्की करने लगा। पुलिस अस्पताल के मेडिकल संचालक को गाड़ी पर बैठाकर थाने ले आयी। मेडिकल संचालक और समर्थकों ने थाने में भी खूब हंगामा किया । सुबह से चला विवाद शाम पांच बजे तक जारी रहा। एक पक्ष के मेडिकल संचालक ने अस्पताल के डॉक्टर पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं। कादरीगेट थाने से बमुश्किल 100 मीटर की दूरी पर वेदांता अस्पताल है। यहां पर कादरीगेट निवासी पंकज अवस्थी का मेडिकल स्टोर है। पड़ोस में ही अस्पताल के मेडिकल पर जयवीर सिंह संचालन करते हैं। गुरुवार को अस्पताल में पहुंचे एक व्यक्ति ने बाइक पंकज के मेडिकल स्टोर के सामने खड़ी कर दी। इस पर पंकज ने आपत्ति करते हुए बाइक को हटाने का दबाव बनाया। आरोप हैं कि इसी बीच वेदांता अस्पताल से जयवीर सिंह बाहर आ गये और उन्होंने दूसरे मेडिकल स्टोर संचालक पंकज के साथ गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। पंकज का आरोप है कि उनके ऊपर जयवीर ने पिस्टल भी तान दी और जान माल की धमकी देकर मारपीट की। पुलिस मौके पर पहुंची तो जयवीर ने पंकज के भाई मनोज और भाभी विमलेश के साथ भी मारपीट कर दी। मामला गंभीर होने के बाद प्रभारी निरीक्षक अवध नरायन पांडेय भारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में उन्होंने जयवीर को थाने चलने को कहा। इस पर जयवीर पुलिस से उलझ गया। पुलिस के साथ धक्का मुक्की की गयी। पुलिस ने जयवीर को थाने लेकर आयी। इससे पहले सुबह पंकज ने पुलिस को तहरीर देते हुये दूसरे मेडिकल स्टोर संचालक पर आरोप लगाये थे। इस पर पुलिस ने सुबह ही मेडिकल करा दिया था। दोपहर में ढाई बजे फिर विवाद बढ़ गया। पुलिस बातचीत करने को अस्पताल पहुंची तो यहां पर और बखेड़ा खड़ा हो गया। थाने पर पहुंचकर अस्पताल में संचालित मेडिकल स्टोर के संचालक जयवीर सिंह ने खूब हंगामा किया। उनके समर्थक भी डट गये। अस्पताल के प्रमुख डॉ.विपुल अग्रवाल भी जयवीर की पैरवी में थाने पहुंच गये। पुलिस का कहना था कि जब उन लोगों से मेडिकल स्टोर संचालक जयवीर बदतमीजी कर सकता है तो आम लोगों के साथ क्या स्थिति होती होगी। इस बीच मौके पर सीओ सीओ रविंद्र राय थाने में पहुंच गये। यहां पर भीड़ बढ़ती ही चली गयी। सीओ की यहां पर पंकज के समर्थन में पहुंचे छात्र नेता राजीव चतुर्वेदी से नोकझोंक हो गयी। मामले में गरमा गरमी बढ़ने पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार मौके पर पहुंच गये। उनसे भी पंकज समर्थकों की नोकझोंक हुयी। एएसपी ने थाने से भीड़ हटाने के निर्देश दिये। कादरीगेट थानाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक पंकज अवस्थी और जयवीर सिंह के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई की गयी है। इस मामले में और जांच पड़ताल की जा रही है। उधर अस्पताल संचालक डॉ.विपुल अग्रवाल का कहना है कि हॉस्पिटल के पास में एक जगह पड़ी है इसमें उनकी गाड़ी पार्क होती है। जिसकी जगह है उसे कोई दिक्कत नहीं है। मगर पड़ोस के ही पंकज अवस्थी को इससे दिक्कत है। गुरुवार को भी गाड़ी खड़ी करने को लेकर उनके अस्पताल के मेडिकल स्टोर संचालक जयवीर सिंह से गाली गलौज कर मारपीट की गयी।

थाने में डॉक्टर को कुर्सी पर बैठा देख भड़के पंकज समर्थक

फर्रुखाबाद। कादरीगेट थाने में भी कई घंटे तक जबरदस्त हंगामा रहा। पुलिस के बुलावे पर जब डॉक्टर विपुल अग्रवाल थाने पहुंचे तो यहां पर भी विवाद की स्थिति हो गयी। पंकज समर्थक डॉक्टर के कुर्सी पर बैठने पर बिफर गये। पंकज समर्थकों के बिगड़े रूप को देखते हुये पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुये डॉक्टर को चेंबर से बाहर किया। शाम पांच बजे तक थाने से लेकर अस्पताल के बाहर तक जबरदस्त हंगामे का माहौल रहा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें