Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फर्रुखाबादFarrukhabad DM Expresses Discontent Over Slow Progress of 61 Construction Projects

61 परियोजनाओं में 46 निर्माणाधीन, समय से पूरा करें :डीएम

फर्रुखाबाद में 61 परियोजनाओं में से केवल 15 पूरी हुई हैं, जबकि 46 निर्माणाधीन हैं। डीएम डा. वीके सिंह ने परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और सभी कार्यदायी संस्थाओं को समय पर कार्य पूरा करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 19 Sep 2024 05:42 PM
share Share

फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद में 50 लाख से अधिक की लागत की जो परियोजनायें चल रही हैं उसके काम में तेजी नहीं आ रही है। 61 परियोजनाओं में 46 परियोजनायें अभी तक निर्माणाधीन हैं। गुरुवार को जब डीएम डा.वीके सिंह ने परियोजनाओं की पड़ताल की तो इसमें निर्माणाधीन परियोजनाओं की संख्या अधिक होने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने समय से कार्य पूरा करने की सभी कार्यदायी संस्थाओं को हिदायत दी। कलेक्ट्रेट सभागार में हुयी बैठक में जानकारी दी गयी कि 61 परियोजनाओं में 15 परियोजनाओं का ही कार्य पूरा हो पाया है। 46 पर अभी काम शेष है। डीएम ने निर्देश दिये कि सभी कार्यदायी संस्थायें अपनी साइडों पर आफिस बनाना शुरू करें। निर्माण कार्यो मेें मानक और गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यो को समय से पूरा करें। समीक्षा में राज्य निर्माण और श्रम विकास सहकारी संघ, सिडको का कार्य सबसे खराब पाया गया। इस पर कड़ी नाराजगी जतायी गयी। बैठक में सीडीओ अरविंद कुमार मिश्रा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें