Barat Dispute Escalates into Violent Clash in Kayamganj बारात के विवाद ने पकड़ा तूल, दो पक्षों में जमकर मारपीट, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsBarat Dispute Escalates into Violent Clash in Kayamganj

बारात के विवाद ने पकड़ा तूल, दो पक्षों में जमकर मारपीट

Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज के मोहल्ला चिलांका में एक बारात के दौरान मामूली विवाद ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिससे कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और दोनों पक्षों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 9 April 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
बारात के विवाद ने पकड़ा तूल, दो पक्षों में जमकर मारपीट

कायमगंज, संवाददाता नगर के मोहल्ला चिलांका में सोमवार को गई एक बारात के दौरान हुए मामूली विवाद ने मंगलवार को बड़े विवाद का रूप ले लिया। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए। नगर के चिलांका मोहल्ला निवासी राजा, शाहरुख़, शादान और दूसरे पक्ष के हसीन, नदीम, अतीक व चांदनी को घायल अवस्था में पुलिस मेडिकल परीक्षण और इलाज के लिए अस्पताल लाई। प्रथम पक्ष से घायल शादान ने बताया कि सोमवार को मोहल्ले से एक बारात गई थी जिसमें दोनों पक्ष शामिल हुए थे। बारात चढ़ते समय रुपयों की लुटाई को लेकर हसीन से विवाद हो गया था जिसे वहां मौजूद लोगों ने शांत करा दिया। लेकिन मंगलवार को जब वह मोहल्ले में बैठा था, तभी हसीन, नदीम और अतीक ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, दूसरे पक्ष से नदीम ने आरोप लगाया कि सोमवार को बारात में हुआ विवाद खत्म हो गया था, लेकिन मंगलवार को अतीक को मोहल्ले में राजा, शादाब व शादान ने घेर कर पीटना शुरू कर दिया। जब लोग बचाने पहुंचे तो हमलावरों ने सभी को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने जानकारी पर जांच की और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।