इटावा में तीन दिवसीय बीसीएमई कार्यशाला में 30 संकाय सदस्यों को मिला प्रशिक्षण
Etawah-auraiya News - उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में तीन दिवसीय बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन (बीसीएमई) कार्यशाला आयोजित की गई। 30 संकाय सदस्यों ने प्रशिक्षण लिया। कुलपति ने कहा कि यह प्रशिक्षण चिकित्सा...

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में नेशनल मेडिकल काउंसलिंग द्वारा निर्देशित बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन बीसीएमई की तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े 30 संकाय सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।समापन समारोह में कुलपति प्रो. डॉ. पी.के. जैन ने कहा कि बीसीएमई एक ऐसा प्रशिक्षण है जो हमारे संकाय सदस्यों को चिकित्सा शिक्षा की पद्धतियों को बेहतर ढंग से समझने और लागू करने में सक्षम बनाता है। इस प्रशिक्षण से चिकित्सा शिक्षण की गुणवत्ता में निश्चित रूप से सकारात्मक सुधार होगा। प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. रमाकांत यादव और संकायाध्यक्ष प्रो. डॉ. आदेश कुमार ने भी कार्यशाला की सराहना करते हुए इसके महत्व की जानकारी दी।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर मेडिकल एजुकेशन यूनिट डॉ. रवि रंजन ने बताया कि बीसीएमई कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सा शिक्षकों को आधुनिक और प्रभावशाली शिक्षण विधियों से परिचित कराना है। तीन दिवसीय पाठ्यक्रम में सीबीएमई योग्यता-आधारित चिकित्सा शिक्षा, शिक्षण-अधिगम विधियाँ, और मूल्यांकन तकनीकें जैसे विषयों को शामिल किया गया। कार्यशाला में रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली की कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ.रश्मि कटियाल ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई। इस मौके पर डॉ. धीरज, डॉ. संजीव, डॉ. नित्यानंद, डॉ. उर्वशी, डॉ. दुर्गेश, डॉ. गगनदीप, डॉ. रीना, डॉ. मोनिका, डॉ. आदिल, डॉ. जयबृजेश, डॉ. अमित, डॉ. एम.ए. खान और डॉ. सोनिया मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।