Massive Crowd at Pathari Baba Temple for Shri Bhagwat Katha Featuring Lord Krishna s Birth Story श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म लीला का भावपूर्ण वर्णन, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsMassive Crowd at Pathari Baba Temple for Shri Bhagwat Katha Featuring Lord Krishna s Birth Story

श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म लीला का भावपूर्ण वर्णन

Etawah-auraiya News - इटावा, संवाददाता । क्षेत्र के ग्राम जसोहन स्थित यमुना नदी के किनारे बीहड़ में

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 16 May 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण जन्म लीला का भावपूर्ण वर्णन

इटावा, संवाददाता । क्षेत्र के ग्राम जसोहन स्थित यमुना नदी के किनारे बीहड़ में स्थित पथरी बाबा मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्रोताओं की भारी भीड़ उमड़ी। सरस कथा वाचक शास्त्री सागर दास जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की अद्भुत लीला का वर्णन किया। कथा के दौरान शास्त्री जी ने बताया कि कैसे कंस के अत्याचार से पीड़ित धरती ने भगवान विष्णु से रक्षा की प्रार्थना की और देवकी के गर्भ से श्रीकृष्ण ने जन्म लिया। जैसे ही कृष्ण जन्म की कथा आरंभ हुई, पूरा वातावरण नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की' के जयघोष से गूंज उठा।

श्रद्धालु भक्त भावविभोर होकर नाचने लगे। बाल कृष्ण की विविध लीलाओं जैसे पूतना वध, शकटासुर मर्दन, तृणावर्त वध तथा माखन चोरी की घटनाओं का सुंदर और सरस वर्णन हुआ। श्रोताओं ने इन लीलाओं को मंत्रमुग्ध होकर सुना और हर कथा प्रसंग पर करतल ध्वनि से उत्साह प्रकट किया। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा भव्य झांकी सजाई गई थी और कथा स्थल को फूलों व झालरों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। आयोजन समिति के शीलू तोमर ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित की जा रही है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।