इटावा में मध्य प्रदेश के मंत्री पर कार्रवाई की मांग कांग्रेस ने उठायी मांग, दिया ज्ञापन
Etawah-auraiya News - मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी पर कांग्रेस ने गुस्सा जताया है। पार्टी ने मंत्री को बर्खास्त करने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन...

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की ओर से भारतीय सेना की कर्नल सोफिया के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी के मामले को लेकर कांग्रेस गुस्से में है। अपने इसी आक्रोश को व्यक्त करते हुए कांग्रेस की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस की ओर से मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करने और गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री का यह कृत्य अक्षम्य है और इसके लिए उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। चकरनगर तहसील परिसर में कांग्रेस के प्रदेशीय नेता अनिल यादव, जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, प्रशांत तिवारी के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया।
इसी मामले को लेकर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद के नेतृत्व में कचहरी पहुंचकर ज्ञापन सोपा। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव, पूर्व शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, कोमल सिंह कुशवाहा, करण सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे कांग्रेसियों ने मंत्री विजय शाह के विरुद्ध नारेबाजी भी की। कचहरी में कांग्रेस की ओर से ज्ञापन दिए जाने से पहले मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की पोस्ट भी जलाई और उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी भीकी। यह माग की गई कि उन्हें मंत्रिमंडल से तत्काल बर्खास्त किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।