Young Man Commits Suicide Due to Harassment by In-Laws over Dowry Demand ससुरालीजनों के उत्पीड़न से तंग आकर गौरव ने की थी आत्महत्या , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsYoung Man Commits Suicide Due to Harassment by In-Laws over Dowry Demand

ससुरालीजनों के उत्पीड़न से तंग आकर गौरव ने की थी आत्महत्या

Etah News - गौरव ने ससुरालीजनों के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उसके ससुराल वाले छोटी-छोटी बातों पर परेशान करते थे और दो लाख रुपये की मांग करते थे। गौरव की पत्नी रिंकी और उसके परिवार ने उसे मानसिक रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 13 May 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
ससुरालीजनों के उत्पीड़न से तंग आकर गौरव ने की थी आत्महत्या

ससुरालीजनों के उत्पीड़न से तंग आकर गौरव ने जहर खाकर आत्महत्या की थी। छोटी-छोटी बातों पर परेशान करने एवं दो लाख रूपये देने का दबाव बनाते थे। जिस कारण युवक ने आत्महत्या की थी। मामले में मृतक के पिता ने तीन ससुरालीजनों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जलेसर के गांव नगला चांद निवासी अमर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बतााया कि छोटे बेटे गौरव की शादी रिंकी पुत्री विजयपाल निवासी कुसवा मण्डनपुर थाना अवागढ़ के साथ कुछ साल पहले की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही गौरव की पत्नी रिंकी छोटी छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा करने लगी, तथा कुछ दिन बाद ही बेटे, ससुरालीजनों से झगड़कर मायके चली गई।

कुछ दिन बाद झूठा दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करा दी। बाद में दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने फैसला करा दिया तथा फैसले में तय हुआ कि विजय पाल को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। सुलह समझौता केन्द्र के पदाधिकारी के समक्ष माह अप्रैल में विजयपाल को 2 लाख रुपये दे दिए थे, के बाद बेटा गौरव रिंकी को मायके से साथ ले आया। दोनों ही करीब पांच माह तक साथ रहे। पांच माह बाद ही पुत्रवधु रिंकी ने बेटा गौरव से फिर से झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि रिंकी के पिता विजय पाल, भाई देवेश घर पर आते थे बेटा गौरव की पिटाई करते थे। बेटे से फिर से दो लाख रुपये मांगने लगे। रुपये नहीं देने पर हत्या करने की धमकी देते थे। ससुरालीजनों के उत्पीड़न से तंग आकर बेटा गौरव ने नौ मई को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पिता का आरोप है कि मृतक बेटे के ससुर विजय पाल, पत्नी रिंकी ने मानसिक रूप से प्रताडित किया जिससे चलते बेटे ने जान दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।