Women Empowerment Campaign Against Addiction in Dalit Communities डीएम को महिलाओं ने दिया बोले एटा का अंक, नशा मुक्ति को लगेंगे कैंप , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsWomen Empowerment Campaign Against Addiction in Dalit Communities

डीएम को महिलाओं ने दिया बोले एटा का अंक, नशा मुक्ति को लगेंगे कैंप

Etah News - नशे के खिलाफ महिलाओं की टोली दलित समाज को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने आश्वासन दिया कि दलित बस्तियों में नशा न करने के लिए जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे। महिलाओं ने दलित समाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 14 April 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
डीएम को महिलाओं ने दिया बोले एटा का अंक, नशा मुक्ति को लगेंगे कैंप

नशा रुपी में दलदल में फंसे दलित समाज को बाहर निकालने के लिए महिलाओं की टोली काम कर रही है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र के बोले एटा के तहत महिलाओं ने हिन्दुस्तान अखबार की प्रति डीएम प्रेम रंजन सिंह को भेंट की। वह आंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। डीएम ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही दलित बस्तियों में नशा न करने के लिए जागरुकता कैंप लगाए जाएंगे। सोमवार को डीएम प्रेम रंजन सिंह डा. भीमराव अंबेडकर कार्यक्रम के शुभारंभ करने के लिए अंबेडकर पार्क में पहुंचे थे। शुभारंभ के बाद जैसे ही मंच पर आए वैसे ही वैसे ही माता रमाबाई आंबेडकर प्रबुद्ध महिला जागृति संघ की महिलाओं की टीम के साथ डा. मालती सिंह पहुंच गई। उन्होंने हिन्दुस्तान समाचार पत्र में बोल एटा के तहत दलित समाज को और पीछे कर रहा नशा, दूर खोले जाएं ठेके के साथ प्रकाशित अखबार डीएम को थमा दिया। छपी हुई खबर देख डीएम ने कहा कि यह तो हम सुबह ही देख चुके हैं।

जागरूक अभियान चला रही महिलाओं से कहा कि इस तरह को काम करना बहुत ही अच्छा है। दलित बस्ती में नशा से होने वाले परेशानियों जागरूक करने वाले कैंप का आयोजन किया जाए, जो नशा की ओर बढ़ गए है उनकी लत हट सके। बच्चों में शिक्षा लगाव करने की जानकारी दी जाएगी। इस तरह का आश्वासन मिलने के बाद संघ की पदाधिकारियों ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो हमारे अभियान को बल मिलेगा। जो लोग नशा कर रहे है वह भी नशा छोड़ सकते है। उन्होंने बताया कि हमारा संगठन इस पर लगातार प्रयास कर रहा है। 50 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के कैंप लगा चुके है। गांव में अभी भी लोग बच्चों से काम कराते है। इन दिनों में स्कूल नहीं भेजते है। इससे शिक्षा के स्तर में कमी आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।