Rising Skin Diseases Due to Heat and Sun Exposure in Eta तेज धूप से बढ़ रही है एलर्जी, फंगल इंफेक्शन के मरीज बढ़े , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsRising Skin Diseases Due to Heat and Sun Exposure in Eta

तेज धूप से बढ़ रही है एलर्जी, फंगल इंफेक्शन के मरीज बढ़े

Etah News - एटा में तेज धूप और गर्मी से त्वचा रोग बढ़ रहे हैं। लोग एलर्जी और फंगल इन्फेक्शन का शिकार हो रहे हैं। चिकित्सकों ने बाहर निकलते समय धूप से बचाव करने की सलाह दी है। ओपीडी में प्रतिदिन 600 से 700 मरीज आ...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 29 April 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
तेज धूप से बढ़ रही है एलर्जी, फंगल इंफेक्शन के मरीज बढ़े

एटा। तेज धूप, गर्मी से त्वचा रोग बढ़ रहे है। सबसे अधिक तेज धूप से लोगों को एलर्जी हो रही है। धूप, गर्मी से आ रहे पसीने से फंगल इन्फेकशन बढ़ रहा है। लोगों को घर से बाहर निकलते समय धूप, गर्मी से बचाव करना चाहिए। मेडिकल कालेज की ओपीडी में मौजूद डा. प्रीती ने बताया कि इस समय सबसे अधिक मरीज तेज धूप से हो रही एलर्जी के आ रहे है। साथ धूप से बचाव करने की सलाह दे रही है। धूप एलर्जी के आने वाले मरीजों को चेहरा ढककर, छतरी लगाकर, स्टॉल बांधकर निकलने की सलाह दे रहे है। इससे धूप के दुष्प्रभाव से बचा जा सके। इसी प्रकार फंगल इन्फेक्शन के मरीजों को अच्छी तरह से शरीर की साफ-सफाई की सलाह दे रहे है। उन्होंने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन सन एलर्जी के 200 से 250 मरीज आ रहे है। फंगल इन्फेक्शन के मरीजों की संख्या भी 150 से 200 तक रही है। इसके अलावा ओपीडी में त्वचा रोग संबंधी अन्य मरीज भी आ रहे है। चिकित्सक ने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन 600 से 700 तक मरीज आ रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।