Lions Club Etah Organizes Free Health Camp at Shri Radhavallabh Hospital लायंस क्लब एटा के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 605 रोगियों ने कराई जांच , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsLions Club Etah Organizes Free Health Camp at Shri Radhavallabh Hospital

लायंस क्लब एटा के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 605 रोगियों ने कराई जांच

Etah News - लायंस क्लब एटा ने श्री राधाबल्लभ हॉस्पिटल में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 605 मरीजों ने स्वास्थ्य जांच और उपचार का लाभ उठाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 16 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
लायंस क्लब एटा के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 605 रोगियों ने कराई जांच

लायंस क्लब एटा ने श्री राधाबल्लभ हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में पहुंचे मरीजों ने जांच-उपचार का लाभ उठाया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की। इसमें विटामिन डी, बीएमडी, फेफड़ों, ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, हड्डी रोग, नेत्र परीक्षण शामिल रहे। शिविर में आए मरीजों को निशुल्क परामर्श और दवाएं भी वितरित की गईं। शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, लायंस क्लब जोन चेयरपर्सन अनुज चौहान, नीरज गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। शिविर 605 मरीजों ने जांच एवं उपचार का लाभ लिया। कार्यक्रम में डा. ऋतु , डॉ. शुभम चौहान , डॉ. मितेंद्र गुप्ता, डा. मेघेश यादव , डॉ. शिवम् शर्मा, डॉ. आयुष पालीवाल, डॉ. अपूर्वा जैन, हिमांशु, पंकज, राखी, संदीप, सौरभ पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।