Investigation Team Discovers Illegal Soda Production in Jalesar Factories जलेसर में शोरा खारखाने से मिला बना हुआ तरल शोरा, फैक्ट्री सील, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsInvestigation Team Discovers Illegal Soda Production in Jalesar Factories

जलेसर में शोरा खारखाने से मिला बना हुआ तरल शोरा, फैक्ट्री सील

Etah News - जलेसर में बनी टीम ने फैक्ट्रियों की जांच की। एक फैक्ट्री में बना और अधबना शोरा मिला, जिसे जांच के लिए भेजा गया। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और अन्य फैक्ट्रियों की जांच की जाएगी। ये फैक्ट्रियाँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 12 April 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
जलेसर में शोरा खारखाने से मिला बना हुआ तरल शोरा, फैक्ट्री सील

शोरा फैक्ट्रियों की जांच के लिए बनाई टीम जलेसर में जांच करने के लिए पहुंच गई। पहली फैक्ट्री में ही बना और अधबना हुआ शोरा मिला है। बने हुए शोरा का सेंपल लिया गया। इसे जांच के लिए भेजा गया है। जांच अधिकारियों ने फैक्ट्री को सील कर दिया है। अन्य की जांच करने के निर्देश दिए गए है। इसमें क्या बन रहा था यह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। शनिवार को एसडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश के साथ जांच कमेटी की टीम सालवाहनपुर रोड स्थिति राधाकृष्ण फकीर चंद्र की सोड़ा फैक्ट्री पर पहुंचे। टीम ने यहां पर निरीक्षण किया। फैक्ट्री के अंदर 785 तरल सोड़ा से भरे ड्रम, 979 बोरी ठोस सोड़ा के अलावा करीब 100 कुंतल लकड़ी मिली। जो सामान मिला उस सामान को अमित कुमार अग्रवाल निवासी मोहल्ला किला को सुपुर्द किया गया है। इकाई संचालक प्रतिनिधि ने टीम को बताया कि कच्चे माल के रूप में सोडियम नाइट्रेट प्रयोग करके रिफाइंड कलमी सोड़ा का उत्पादन किया जाता है।

यह इकाई टीटीजेड क्षेत्र में संचालित है जो लकड़ी से संचालन अवैध है। इन फैक्ट्री को प्रदूषण बोर्ड की ओर से बंदी का आदेश जारी किया गया था। यह आदेश वर्ष 2022 में फैक्ट्री संचालकों को दिया गया था। निरीक्षण के दौरान टीम अधिकारियों ने फर्म संचालक दिनेश चंद्र बंसल को भी बुला लिया था। अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण के बाद इस फैक्ट्री को सील कर दिया है। जांच टीम जलेसर में संचालित अन्य फैक्ट्रियों की जांच करेगी। इससे उन फैक्ट्रियों के अंदर संचालित सामान के बारे में पता चल सके। मालूम हो कि जलेसर से सोड़ा के रूप में विस्फोटक पदार्थ गुजरात तक पहुंच गया। वहां विस्फोट में 22 लोगों की जान जाने के बाद हिन्दुस्तान की ओर से खुलासा किया गया।

शनिवार को जलेसर में बनाई गई टीम के साथ सोड़ा कारखाने का निरीक्षण किया गया। वहां पर बड़ी मात्रा में बना-अधबना सोड़ा मिला है। फैक्ट्री को सील कर दिया गया। सामान मिला उसका सेम्पल लेकर प्रयोगशाला भेजा गया है। अन्य फैक्ट्रियों की भी जांच की जाएगी।--सत्यप्रकाश, एडीएम प्रशासन, एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।