आगरा के स्कूल में 6 साल के बच्चे के साथ बर्बरता, सीनियर ने मारे 30 थप्पड़, जूते पर थूककर भी चटवाया
आगरा में एक प्राइवेट स्कूल के 6 साल के छात्र के साथ बर्बरता की गई। कक्षा आठ के छात्र ने बच्चे को 30 थप्पड़ मारे। बाथरूम में बंद करके पीटा फिर धमकी देते हुए थूककर बच्चे से चटवाया भी। मासूम ने जब सारी बात बताई तो परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।

यूपी के आगरा से एक सनसनीखेज मामला आया है। जहां एक प्राइवेट स्कूल के 6 साल के बच्चे के साथ बर्बरता की गई। कक्षा आठ के छात्र ने बच्चे को 30 थप्पड़ मारे। फिर बाथरूम में बंद कर दिया। इस दौरान उसने धमकी देते हुए थूककर भी चटवाया। मासूम ने घर आकर सारी बात बताई तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन से की। जिसके बाद आरोपी छात्र को सस्पेंड कर दिया गया।
ये मामला लोहामंडी क्षेत्र का है। जहा सोल कारोबारी का छह साल का बेटा डीपीएस में प्री प्राइमरी का छात्र है। हाल ही में वह स्कूल जाने से इनकार कर देता था। परिजनों जब भी स्कूल की बात करते तो वह डर के मारे कांपने लगता। मां-बाप को लगा कि शायदब बुखार की वजह से ऐसा हो रहा है लेकिन डाक्टर को दिखाने के बाद भी वह ठीक नहीं हुआ। बच्चा रात में सोते-सोते बड़बड़ाता रहता था। जब परिवार के लोगों ने ध्यान से सुना तो हैरान रह गए। बच्चा बोल रहा था मुझे मत मारो। परिजन उसे बाल रोग विशेषज्ञ के पास लगे गए। जहां पूछे जाने पर उसने सारी आपबीती सुनाई।
मासूम ने बताया कि एक सीनियर उसे स्कूल में परेशान करता है। उसने वॉशरूम में बंद कर दिया था। जूतों पर थूककर चटवाया था। साथ ही 30 थप्पड़ भी मारे थे। सीनियर ने धमकी भी दी थी कि किसी को बताया तो मार दूंगा। बच्चे के पिता ने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन से की। जिस पर प्रिसिंपल ने आरोपी बच्चे को सस्पेंड कर दिया। लेकिन परिजन स्कूल के कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने इसकी शिकायत अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी से की। जिस पर अपर पुलिस आयुक्त का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।