Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़dismissed inspector of meerut released on bail threatened the jailer fir registered

जमानत पर रिहा मेरठ के बर्खास्त इंस्पेक्टर ने जेलर को दी धमकी, कोतवाली में एफआईआर दर्ज

  • जमानत पर छूटे बर्खास्त इंस्पेक्टर ने जेलर को सरकारी नंबर पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है। मेरठ निवासी बर्खास्त इंस्पेक्टर के खिलाफ जेलर ने नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है।

Ajay Singh हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 08:14 AM
share Share

जमानत पर छूटे एक बर्खास्त इंस्पेक्टर ने मुजफ्फरनगर जिला जेल के जेलर को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। मेरठ के रहने वाले इस बर्खास्त इंस्पेक्टर के खिलाफ जेलर ने नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है।

छह महीने पहले पुलिस विभाग से बर्खास्त इंस्पेक्टर अमित सिंह निवासी पल्लवपुरम मेरठ को प्रशासनिक आधार पर जिला कारागार में निरुद्ध किया गया था। जेलर राजेश कुमार सिंह का आरोप है कि जेल में निरुद्ध अवधि के दौरान बर्खास्त इंस्पेक्टर उन पर अनुचित दबाव बनाता था। बिना पर्ची मिलाई करने के लिए दबाव बनाता था। विरोध पर बर्खास्त इंस्पेक्टर जेल और अन्य जेल कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करता था। आरोप है कि जेल से बाहर आने पर देख लेने की धमकी देता था। 11 अप्रैल को बर्खास्त इंस्पेक्टर जमानत पर छूटकर चला गया। आरोप है जेल से जमानत पर छूटने के बाद वह उस पर नए नम्बरों से कॉल कर अवैध कार्य करने के लिए दबाव बनाता था।

आरोप है कि 23 अगस्त की रात बर्खास्त इंस्पेक्टर ने उनके सरकारी नम्बर पर कॉल कर गाली गलौज की। विरोध पर उन्हें और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पूर्व में आरोपी के खिलाफ छह से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। लगभग दो साल पूर्व आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में मेरठ पुलिस ने इंस्पेक्टर को जेल भेजा था। पुलिस ने जेलर की तहरीर पर बर्खास्त इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें