Fraud Case Filed Against College Manager for Job Scam in Merchant Navy निजी पीजी कालेज के प्रबंधक के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsFraud Case Filed Against College Manager for Job Scam in Merchant Navy

निजी पीजी कालेज के प्रबंधक के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस

Deoria News - भटनी के बहादुर यादव पीजी कॉलेज के प्रबंधक जयराम यादव के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। उन पर मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये लेने और पैसे मांगने पर जान से मारने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 13 May 2025 09:12 AM
share Share
Follow Us on
निजी पीजी कालेज के प्रबंधक के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस

भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। उपनगर स्थित बहादुर यादव पीजी कालेज के प्रबंधक के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये लेने व रुपया मांगने पर जान से मारने की धमकी का आरोप है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महुई निवासी जयराम यादव भटनी उपनगर स्थित बहादुर यादव पीजी कालेज में प्रबंधक हैं। भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम मड़पही निवासी शंभू शरण यादव ने पुलिस को तहरीर दी है।

जिसमें आरोप लगाया है कि जयराम यादव मर्चेंट नेवी में बेटे विवेक यादव को नौकरी लगाने के लिए पांच लाख रुपये तीन वर्ष पहले लिए। लेकिन वह बेटे को नौकरी नहीं लगाए। कई बार उनसे बात की गई, वह जल्द ही नौकरी लगा देने की बात कहते रहे। अब न तो वह नौकरी लगा रहे हैं और न ही रुपया ही वापस कर रहे हैं। रुपया मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जयराम यादव के विरुद्ध केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।