AIMIM Worker Review Meeting Held in Bharatganj Strengthening Community Leadership कइयों ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsAIMIM Worker Review Meeting Held in Bharatganj Strengthening Community Leadership

कइयों ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की

Gangapar News - आल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिम पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन भारतगंज में हुआ। लियाकत खां ने कहा कि अन्य पार्टियों ने कौम को वोट बैंक समझकर लूटा है। अब AIMIM के नेतृत्व में हम अपनी ताकत दिखाएंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 13 May 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
कइयों ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। आल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिम पार्टी की भारतगंज स्थित रॉयल गार्डन गेस्ट हाउस में कार्यकर्ता समीक्षा बैठक एवं कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें तमाम लोगों ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की। लियाकत खां पूर्व सभासद भारतगंज ने कहा कि सभी पार्टियां ने सिर्फ हमारे कौम को वोट बैंक के नाम पर लूटा है। अब हमारी खुद की पार्टी है, जिसका नेतृत्व जनाब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी कर रहे हैं। हमें मजबूत नेतृत्व अब हमलोगों मिला है। हम सब मिलकर अपनी ताकत को दिखाएंगे और मिलकर काम करेंगे। मुख्य अतिथि इसरार अहमद पुर्वांचल अध्यक्ष यूपी, विशिष्ट अतिथि शौकत अली जिला अध्यक्ष यमुनापार इलाहाबाद, मुजीबुर्रहमान प्रदेश सचिव, मो. मुंतजर प्रदेश संयुक्त सचिव, फैसल वारसी जिला प्रभारी, तौफीक कुरैशी जिला उपाध्यक्ष यमुनापार, मो. शाहिद विधान सभा अध्यक्ष मेजा विधान सभा, सरफुद्दीन जोद्धा जिला प्रभारी, राशिद पटेल सोशल मीडिया प्रभारी मेजा, कलीमुन रहमान जिला सचिव, मुख्तार नगर अध्यक्ष भारतगंज, सिराजुद्दीन छंगू, अंसार अहमद सभासद भारतगंज और तमाम कार्यकर्ता समीक्षा बैठक व सम्मेलन में उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।