बिल जमा होने के बावजूद काट दी बिजली
Gangapar News - मांडा में बिजली विभाग ने बकाया न होने पर भी उपभोक्ताओं की बिजली काट दी। भीषण गर्मी के कारण लोग पिछले 24 घंटे से परेशान हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि उनका बिल नियमित रूप से जमा होता है, फिर भी उनकी...

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत बिल बकाया न होने पर भी तमाम उपभोक्ताओं की बिजली जांच के दौरान विद्युत टीम ने काट दी। भीषण गर्मी में बिजली न होने से संबंधित परिवारों को पिछले 24 घंटे से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। शनिवार को मांडा खास बाजार व भारतगंज उपकेंद्र से संबंधित मुरलीधर का पूरा गांव में बिजली विभाग की टीम ने जमकर जांच की। जांच के दौरान लगभग तीन दर्जन उपभोक्ताओं की बिजली भी काट दी गई। भारतगंज उपकेंद्र से संबंधित मुरलीधर का पूरा गांव निवासी कामता प्रसाद मिश्र, नंदलाल यादव, इंद्रजीत यादव, लल्लू राम, शिवमणि यादव आदि तमाम उपभोक्ताओं का आरोप है कि उनका विद्युत बिल अनवरत जमा होता है।
बिल बकाया न होने के बावजूद भी इन उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई। मामले में एसडीओ मांडा रोड उत्कर्ष चंद्रा का कहना है कि वहां मरम्मतीकरण का काम चल रहा है, इसलिए बिजली काटी गई है। बकाया के चलते नहीं, फिर भी मैं पूरे मामले की जांच करवाकर बिजली बहाल करवा देता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।