Cricket Champion League was held among prisoners on the lines of IPL in Mathura Jail Knight Riders became the winner मथुरा जेल में IPL की तर्ज पर बंदियों के बीच हुई क्रिकेट चैंपियन लीग, नाइट राइडर्स बना विजेता, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsCricket Champion League was held among prisoners on the lines of IPL in Mathura Jail Knight Riders became the winner

मथुरा जेल में IPL की तर्ज पर बंदियों के बीच हुई क्रिकेट चैंपियन लीग, नाइट राइडर्स बना विजेता

मथुरा जेल में IPL की तर्ज पर बंदियों के बीच हुई क्रिकेट चैंपियन लीग है। बुधवार को नाइट राइडर्स और कैपिटल टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल में नाइट राइडर्स ने कैपिटल को हराकर विजेता बना।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
मथुरा जेल में IPL की तर्ज पर बंदियों के बीच हुई क्रिकेट चैंपियन लीग, नाइट राइडर्स बना विजेता

बंदियों को शारीरिक स्वास्थ्य बनाने और मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए मथुरा जेल में कैदियों के बीच आईपीएल की तर्ज पर जेल प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में बंदियों की 8 टीम बनाई गईं। जिनके बीच 12 लीग मैच हुए। बुधवार को फाइनल मैच खेला गया। फाइनल में रोचक मुकाबले के बीच नाइट राइडर्स ने कैपिटल को हराकर विजेता बना।

मथुरा जिला कारागार में अप्रैल माह में क्रिकेट चैंपियंस लीग प्रतियोगिता में शुरू हुई थी। लीग में कारागार की विभिन्न बैरकों की कुल आठ टीमें बनाई गई हैं। इसमें ग्रुप ए और बी में 4-4 टीम बनाई गईं। कुल 12 लीग मैच और दो सेमीफाइनल मैच हुए। उद्घाटन मैच टाइटंस टीम और रॉयल्स टीम के बीच खेला गया था। दोनाें में रोचक मुकाबला हुआ था। टाइटंस टीम ने रॉयल्स टीम को हराकर बाजी मारी थी। लीग और सेमीफाइनल के बाद बुधवार को नाइट राइडर्स और कैपिटल टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया।

जेल अधीक्षक ने टॉस उछाल कर किया। रोचक मुकबले में नाइट राइडर्स ने कैपिटल टीम को हराकर विजेता बन गया है। विजेता टीम नाइट राइडर्स को ट्रॉफी, मेडल टी शर्ट, कैप आदि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई। मैन ऑफ दि मैच और मैन ऑफ दि सीरीज कौशल बने। मैच में पर्पल कैप पंकज को एवं ऑरेंज कैप भूरा को मिली।

ये भी पढ़ें:बिहार से दिल्ली जा रही बस लखनऊ में जलकर खाक, 5 की मौत, बेगूसराय से खुली थी गाड़ी