Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Congress protest in Lucknow on Hindenburg report and case related to Adani, clash with police

हिंडनबर्ग रिपोर्ट और अडानी से जुड़े मामले पर लखनऊ में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

  • हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी बुच के इस्तीफे और अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच को लेकर यूपी कांग्रेस ने गुरुवार को लखनऊ में जबरदस्त प्रदर्शन किया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 10:37 AM
share Share

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी बुच के इस्तीफे और अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच को लेकर यूपी कांग्रेस ने गुरुवार को लखनऊ में जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में पोस्टर बैनर के साथ जुटे कांग्रेस जनों ने केंद्र की मोदी सरकार पर मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग गी। राजभवन के सामने हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस से कांग्रेसियों की झड़प भी हो गई। इसके बाद कांग्रेसियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू सड़क पर लेटे तो पुलिसकर्मी उन्हें घसीटकर ले गए। फिलहाल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय राजभवन के सामने धरने पर बैठे हैं। वहीं, प्रयागराज में भी प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई।

कांग्रेस के प्रान्तीय प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता राजधानी स्थित प्रवर्तन निदेशालय की ओर जा रहे थे मगर पुलिस ने उन्हें राजभवन के पास रोक लिया। इस पर कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राय ने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से भ्रष्टाचार की पोल पूरी तरह खुल गयी है। जिस तरह से घोटाले का खुलासा हुआ है, उसके मद्देनजर सेबी प्रमुख माधवी बुच को त्यागपत्र देना चाहिये या फिर उन्हें बर्खास्त कर दिया जाना चाहिये।

राय ने यह भी कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडाणी समूह के 'घोटालों' की कलई खुल गयी है, लिहाजा इस अति गम्भीर मामले की जेपीसी से जांच कराया जाना बेहद जरूरी हो गया है। अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग रिसर्च ने हाल में अपनी एक रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि सेबी की प्रमुख बुच और उनके पति की अडाणी समूह से जुड़ी कथित अनियमितताओं में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट 'विदेशी फंड' में हिस्सेदारी थी।

सेबी प्रमुख बुच और उनके पति ने एक संयुक्त बयान जारी कर हिंडनबर्ग के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से बेबुनियाद बताया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें