हैंडपंप से दूषित पानी निकलने पर किया प्रदर्शन
Chandauli News - फोटो 09: बबुरी कस्बा में हैंडपंप से दूषित पानी निकलने पर विरोध प्रदर्शन करते कस्बावासी। हैंडपंप से दूषित पानी निकलने पर किया प्रदर्शन हैंडपंप से दूषित

बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। बबुरी कस्बा के उत्तर मुहाल मुहल्ले में स्थित सरकारी हैण्डपम्प से निकल रहे दूषित और बदबूदार पानी को लेकर नाराज मोहल्ले के लोगों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। शिकायत के बाद भी समस्या दूर न होने पर आक्रोश फूट पड़ा। चेताया जल्द ही समस्या दूर नहीं किया गया तो आंदोलन को बाध्य होंगे। बबुरी कस्बे के उत्तर मुहाल मोहल्ले में लगे सरकारी हैंड पंप से पिछले कई महीनों से दूषित और बदबूदार पानी निकल रहा है। जिसकी शिकायत मोहल्ले के लोगों ने कई बार गांव के जिम्मेदार लोगों से किया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
जिससे मंगलवार की दोपहर उत्तर महाल मोहल्ले के नाराज मोहल्ले वासियों ने हैंड पंप के पास खड़े होकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। मुहल्ला निवासी गणेश केसरी, संतोष, प्रभात, राजकुमार आदि ने कहा धीरे-धीरे गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने लगी है। कस्बे में आने जाने वाले सैकड़ों राहगीर प्रतिदिन इस हैंडपंप से अपना प्यास बुझाते हैं। लेकिन पिछले कई महीनों से इस हैंडपंप से पानी काफी बदबूदार और दूषित निकल रहा है, जो पीने योग्य नहीं होता है। कस्बे के लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि इसकी शिकायत कई बार की गई है परंतु अभी भी समस्या जस की तस बनी हुई है। अगर ऐसे ही बदबूदार और दूषित पानी निकलता रहा तो पीने वाले लोग संक्रमित रोगों के शिकार हो सकते हैं। प्रदीप जायसवाल, सोनू, गोलू गुप्ता, कृपा शंकर,अनिल विशाल सोनिया,राजु, अनिल, लखेदु, सुनील सोनखर, सन्तोष सोनखर आदि ने जल्द ही हैंडपंप मरम्मत कराने की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।