Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Case filed against the firm that provided helicopters for flower shower in Maha Kumbh

महाकुंभ में पुष्पवर्षा के लिए हेलीकॉप्टर देने वाली फर्म के खिलाफ मुकदमा, जानें क्यों लिया गया ऐक्शन

  • महाकुम्भ के पहले अमृत (शाही) स्नान के दौरान हेलीकॉप्टर से स्नानार्थियों पर पुष्पवर्षा की गई थी। जिस फर्म ने हेलीकॉप्टर दिया था, उसने पुष्पवर्षा के बाद निदेशालय को सूचना दिए बगैर हेलीकॉप्टर को निजी काम से अयोध्या भेज दिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 16 Jan 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ के पहले अमृत (शाही) स्नान के दौरान हेलीकॉप्टर से स्नानार्थियों पर पुष्पवर्षा की गई थी। जिस फर्म ने हेलीकॉप्टर दिया था, उसने पुष्पवर्षा के बाद निदेशालय को सूचना दिए बगैर हेलीकॉप्टर को निजी काम से अयोध्या भेज दिया। इस मनमानी पर नागरिक उड्डयन विभाग के परिचालन प्रबंधक ने फर्म हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ महाकुम्भ स्थित कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।

परिचालन प्रबंधक केपी रमेश की तहरीर के मुताबिक, हेरिटेज एविऐशन प्राइवेट लिमिटेड को 13 व 14 जनवरी को हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के लिए शर्तों व प्रतिबंधों के साथ अनुबंधित किया गया था। फर्म ने निदेशालय को बिना किसी सूचना व अनुमति के निजी कार्य से पुष्पवर्षा के बाद हेलीकाप्टर को अयोध्या भेज दिया। फर्म की मनमानी से शासकीय कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हुआ था। मेला कोतवाली थाने में फर्म के सीआईओ रोहित माथुर, प्रबंधक परिचालन परम व कैप्टन पुनीत खन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

डीआईजी कुम्भ वैभव कृष्ण ने बताया कि पुष्पवर्षा के बाद संबंधित फर्म की ओर से बिना निदेशालय को सूचना दिए हेलीकॉप्टर को अयोध्या भेजने की शिकायत मिली है। नागरिक उड्डयन विभाग के परिचालन प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में बाबाओं का जलवा, रोल्स रॉयस से लेकर वैनिटी वैन में करते हैं सफर, देखे
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में बाबा ने मोर पंख से मारकर यूट्यूबर को भगाया, माइक लगाने को लेकर भड़के
ये भी पढ़ें:संतों के पास लग्जरी गाड़ियां, रोल्स रॉयस से लेकर मर्सिडीज तक कर रही आकर्षित

महाकुंभ के दौरान अयोध्या और काशी में श्रद्धालुओं का सैलाब

महाकुंभ के अवसर पर त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ लेने के उपरांत श्रद्धालु 13, 14 व 15 जनवरी को श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, मां विंध्यवासिनी धाम, नैमिषारण्य व अयोध्या में दर्शन-पूजन करने पहुंचे। अब तक तकरीबन सात करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुम्भ में स्नान-पूजन किया। अयोध्या में तीन दिन में तकरीबन 10 लाख, काशी विश्वनाथ मंदिर में 7.41 लाख, विंध्यवासिनी धाम में 5 लाख व नैमिषारण्य धाम सीतापुर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया।

प्रयागराज से श्रद्धालु श्रृंगेवरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, मां विंध्यवासिनी धाम, नैमिषारण्य, अयोध्या भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इन क्षेत्रों में पहुंचने से स्थानीय रोजगार को भी काफी बढ़ावा मिल रहा है। काशी विश्वनाथ मंदिर में तीन दिन में 7.41 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। यहां 13 जनवरी को 2.19 लाख, 14 जनवरी को 2.31 लाख और 15 जनवरी को 2.90 लाख से अधिक दर्शन करने पहुंचे। विंध्यवासिनी धाम में 5 लाख व नैमिषारण्य धाम में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें