Rural Vigilantes Capture Electric Pole Thieves in India खंभा चोरी कर ट्रैक्टर से बांधकर ले जा रहे दो युवकों को पीटा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsRural Vigilantes Capture Electric Pole Thieves in India

खंभा चोरी कर ट्रैक्टर से बांधकर ले जा रहे दो युवकों को पीटा

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। बिजली का खंभा चोरी करने के बाद उसे ट्रैक्टर से बांधकर ले जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। घेरने के बाद दोनों की जमकर पिट

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 28 April 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
खंभा चोरी कर ट्रैक्टर से बांधकर ले जा रहे दो युवकों को पीटा

बिजली का खंभा चोरी करने के बाद उसे ट्रैक्टर से बांधकर ले जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। घेरने के बाद दोनों की जमकर पिटाई की। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने पर मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं की गई है। आरोपी युवकों की मारपीट से जुड़ा 44 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव नौगावां तगा का है। यहां रहने वाले किसान कैलाश दिवाकर को नलकूप कनेक्शन में बिजली विभाग से 15 खंभे आवंटित हुए हैं जो काफी दिन से गांव के बाहर रास्ते में पड़े हैं। बीते दिनों आए तूफान में बेपटरी हुई आपूर्ति को सुधारने में जुटे बिजली कर्मियों ने अभी उनकी लाइन नहीं खिंची है। बताया जा रहा है गांव में रहने वाले एक दूसरे किसान के खेत में ट्यूबवेल पर जा रही बिजली लाइन का एक खंभा टूटा हुआ था। लिहाजा, रविवार रात करीब दस बजे किसान का बेटा अपने दोस्त की मदद से गांव के बाहर पड़े कैलाश दिवाकर के खंभों में से एक खंभा ट्रैक्टर में बांधकर अपने खेत में ले जा रहा था। रास्ते में मिले एक युवक ने दोनों को ट्रैक्टर से खंभा ले जाते हुए देख चोर समझ गांव में जाकर शोर मचा दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों युवकों को दबोच लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।