Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bulldozer action in Lucknow, illegal plating demolished, 6 constructions including family market sealed

लखनऊ में बुलडोजर ऐक्शन, अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, फैमिली बाजार समेत 6 निर्माण सील

लखनऊ में बुलडोजर ऐक्शन हुआ है। एलडीए ने अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दिया। फैमिली बाजार समेत 6 निर्माण सील कर दिए।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 07:53 AM
share Share

लखनऊ में एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बीकेटी में नारायन बिल्डटेक ग्रुप द्वारा 25 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर गुरुवार को बुलडोजर चलाया। इसके अलावा गोमती नगर, चिनहट व ठाकुरगंज क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए फैमिली बाजार समेत 06 अवैध निर्माणों को सील किया।

प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि श्री नारायन बिल्डटेक ग्रुप के निदेशक द्वारा बख्शी का तालाब में सीतापुर रोड पर पेट्रोल पम्प के पास लगभग 25 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। अनियोजित कालोनी विकसित की जा रही थी। पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की गयी। स्थल पर निर्मित सड़क, नाली व बाउन्ड्रीवाल भी ध्वस्त किया गया। उधर आशुतोष मिश्रा, साहिल सिद्दीकी व अन्य की ओर से चिनहट में हासेमऊ पेट्रोल पम्प के पास लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर पांच मंजिला व्यावसायिक काम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। जीशान व अन्य द्वारा चिनहट के निजामपुर, मल्हौर में लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में दुकानों का निर्माण करवाया जा रहा था। नागेन्द्र बहादुर सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर के विजयन्त खण्ड में भूखण्ड संख्या-4/7 पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में तीन मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था। मोहम्मद एजाज व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के विज्ञान खण्ड में छोटा भरवारा क्रासिंग के पास लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर चार मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण करवाया जा रहा था। परमजीत सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार की एम्मार कालोनी में लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बिल्डिंग का निर्माण कराते हुए फैमिली बाजार संचालित किया जा रहा था। इन सभी को सील करा दिया गया। प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि परवेज हसन व अन्य द्वारा ठाकुरगंज में रिंग रोड पर लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक काम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। इसे भी सील करा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें