Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरViral Video of Drinking in Tehsil Spark Investigation No Employees Involved

शराब पीने का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

सोशल मीडिया पर शराब पीते हुए कुछ लोगों का वीडियो वायरल हुआ। एसडीएम की जांच में यह पाया गया कि वीडियो तहसील परिसर या कर्मचारियों का नहीं है। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ डिबाई कोतवाली में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 9 Sep 2024 06:11 PM
share Share

कुछ लोगों का शराब पीते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को डिबाई तहसील के कर्मियों का होने की चर्चा होने पर एसडीएम ने गंभीरता से जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौंपी। एसडीएम की जांच में वीडियो तहसील परिसर और तहसील कर्मचारियों का नहीं पाया गया। इस मामले में एसडीएम के निर्देश पर डिबाई कोतवाली में नाजिर विपुल की ओर अज्ञात के खिलाफ तहसील को बदनाम करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सोमवार को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के द्वारा शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त वीडियो को तहसील परिसर में कर्मचारियों द्वारा शराब पीते हुए बताते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसडीएम कमलेश कुमार गोयल ने बताया कि जांच में वीडियो तहसील परिसर या कर्मचारी का नहीं पाया गया। इसकी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी। तहसील को बदनाम करने की नियत से वीडियो वायरल करने वाले वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

कोट---

वायरल वीडियो में शराब पीने वाला कोई भी व्यक्ति तहसील का कर्मचारी नहीं है। वायरल शराब पीने का वीडियो तहसील के किसी भी कार्यालय की नहीं है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तहसील को बदनाम करने की नीयत से किसी अन्य स्थल की वीडियो बनाकर वायरल की है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

-कमलेश गोयल, एसडीएम तहसील, डिबाई

सरकार और सरकारी कार्यालय को बदनाम करने की चेष्टा जिसके द्वारा की गई है उसके खिलाफ डिबाई कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। किसी भी वीडियो को वायरल करने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लें।

-चन्द्रप्रकाश सिंह, डीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें