Violence Erupts Over Illegal Electricity Connection in Aloda Jagir अवैध कनेक्शन काटने गई बिजली टीम से हाथापाई , Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsViolence Erupts Over Illegal Electricity Connection in Aloda Jagir

अवैध कनेक्शन काटने गई बिजली टीम से हाथापाई 

Bulandsehar News - भट्ठा पारसौल विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता दीपेन्द्र शर्मा ने अवैध कनेक्शन के केबिल हटाते समय गांव के कुछ निवासियों द्वारा हंगामा और हाथापाई की शिकायत की। इस दौरान कर्मचारियों के कपड़े फट गए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 15 May 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
अवैध कनेक्शन काटने गई बिजली टीम से हाथापाई 

भट्ठा पारसौल विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता दीपेन्द्र शर्मा ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि मंगलवार सुबह वह अपने कर्मचारियों के साथ अलौदा जागीर में अवैध कनेक्शन के केबिलों को हटा रहे थे। तभी गांव निवासी सचिन, आजाद व अंकित ने आकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की। जिसमें कर्मचारी राजेंद्र कुमार के कपड़े फट गये। और सरकारी दस्तावेज नष्ट हो गये। लाईनमैन ज्ञानेंद्र से मोबाइल फ़ोन छीनकर वीडियो डिलीट कर दी। बताया जाता है कि इसी दौरान एक युवक बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर आया। उसने खुद को व टीम के लोगों को ज्वलनशील पदार्थ से जलाकर मारने की धमकी दी।

कोतवाली प्रभारी उपेन्द्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।