Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरUncontrolled Roadways Bus Crashes into Shop in Bulandshahr Several Injured

रोडवेज बस अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी, बाल-बाल बचे कई लोग

बुलंदशहर में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई। हादसे में कई लोग बाल-बाल बचे। बस चालक ने कूदकर जान बचाई। पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कार्यशाला भिजवाया। पीड़ितों के नुकसान की भरपाई की जाएगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 1 Sep 2024 02:45 PM
share Share

बुलंदशहर। नगर के पुराने रोडवेज बस अड्डे से निकलने के दौरान एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई। हादसे में कई लोग घायल होने से बाल-बाल बचे। वहीं बस चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे नगर के रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित कार्यशाला से एक बस निकल रही थी। अचानक चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस टायर पंचर की दुकान में जा घुसी। इस दौरान कई लोग इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित दुकान संचालक राजेश शर्मा ने बताया कि टिन शेड व अन्य सामान टूट गया। इसके अलावा दुकान के बाहर अपना स्टॉल लगाकर कपड़ा प्रेस करने वाली महिला पुष्पा ने बताया कि उनकी प्रेस की मेज व अन्य सामान समेत हजारों का नुकसान हुआ है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कार्यशाला भिजवाया।

मौके पर मौजूद नितिन ने बताया कि कार्यशाला से बसों के निकलने के दौरान कई बार हादसे हो चुके हैं। करीब 10 दिन पहले रोडवेज बस की टक्कर से एक ई-रिक्शा पलट गया थी, जबकि तीन साल पहले एक बच्चे की मौत भी हुई थी। मामले में परिवहन विभाग के एआरएम परमानंद ने बताया कि बस निकालने के दौरान अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते हादसा हुआ। पीड़ित लोगों के नुकसान की भरपाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें