Table Tennis Tournament Concludes at Azad Public School with Winners Announced टेबल-टेनिस टूर्नामेंट में आजाद स्कूल चैंपियन, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTable Tennis Tournament Concludes at Azad Public School with Winners Announced

टेबल-टेनिस टूर्नामेंट में आजाद स्कूल चैंपियन

Bulandsehar News - आजाद पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का समापन हुआ। आजाद स्कूल की टीम विजेता रही और उन्हें ट्रॉफी तथा 5000 रुपये की धनराशि से सम्मानित किया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 18 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
टेबल-टेनिस टूर्नामेंट में आजाद स्कूल चैंपियन

नगर के आजाद पब्लिक स्कूल में चल रही दो दिवसीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। मैच में आजाद स्कूल की टीम विजयी रही। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि मधुसूदन गोशाला चंदियाना के संस्थापक डा. जुबेर-उर्र-रहमान उर्फ बब्बन मियां ने किया। विद्यालय के चेयरमैन वासिक आजाद व अध्यक्ष शारिक आजाद ने मुख्य अतिथि का बुके देकर सम्मानित किया। इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी। बब्बन मियां ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के लिए खेल बेहद जरूरी हैं। खेलों से हमारा तन-मन स्वस्थ रहता है।

प्रधानाचार्य शिल्पी सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट की विजेता आज़ाद पब्लिक स्कूल की टीम रही। विजेता टीम को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं पांच हजार रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया गया है। दूसरे स्थान पर रही दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम को ट्रॉफी एवं 2500 रुपये की राशि दी गई। अतिथियों ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर अरशाक मुनीब आलम, आशीष कुमार, अनुज कुमार शर्मा और मयंक कौशिक सहयोग रहा। प्रांजल राणा ने जीती ट्रॉफी टेबल टेनिस प्रतियोगिता में डीपीएस स्कूल के प्रांजल राणा को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।