पुलिस लाइन से 24 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण
Bulandsehar News - एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए 24 दरोगाओं का विभिन्न थानों में स्थानांतरण किया है। इन दरोगाओं को नई तैनाती स्थलों पर आमद करने के निर्देश दिए गए हैं। यह स्थानांतरण पुलिस...

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से गैर जिलों से पुलिस लाइन में आए एवं काफी वक्त से लाइन में तैनात 24 दरोगाओं का अलग-अलग थानों में स्थानांतरण किया है। सभी स्थानान्तरित दरोगाओं को तत्काल ही नई तैनातीस्थल पर आमद दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि अप्रैल माह में जिला बुलंदशहर से 80 से अधिक उपनिरीक्षकों का गैर जिलों के लिए स्थानान्तरण किया गया था, जबकि कई उपनिरीक्षकों ने अन्य जिलों से बुलंदशहर पुलिस लाइन में आमद कराई है। इसके समेत कई उपनिरीक्षक ऐसे हैं, जो काफी वक्त से पुलिस लाइन में तैनात चल रहे थे।
बुधवार रात को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन से 24 दरोगाओं का स्थानान्तरण किया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक शिवम शर्मा को थाना नरसेना, उपनिरीक्षक संसार सिंह को थाना जहांगीरपुर, उपनिरीक्षक पप्पू सिंह को थाना थाना अहमदगढ़, उपनिरीक्षक जैनेन्द्र मालिक को थाना नरौरा, उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार शर्मा को थाना कोतवाली देहात, उपनिरीक्षक मुनेंद्र सिंह परिहार को थाना शिकारपुर, उपनिरीक्षक अविनाश राणा को थाना सलेमपुर, उपनिरीक्षक महक सिंह बालियान को थाना पहासू, उपनिरीक्षक जनेश्वर दयाल को थाना बीबीनगर, उपनिरीक्षक हरवीर सिंह चाहर को थाना अगौता और उपनिरीक्षक शीलेश कुमार गौतम को थाना खुर्जा देहात तैनाती दी गई है। इसी प्रकार उपनिरीक्षक ओमप्रकाश को थाना बीबीनगर, उपनिरीक्षक हरिशंकर को थाना रामघाट, उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह को थाना खानपुर, उपनिरीक्षक हवलदार यादव को थाना ककोड़, उपनिरीक्षक सोनू बाबू को थाना चोला, उपनिरीक्षक रामवीर सिंह ख़ेनवाल को थाना पहासू, उपनिरीक्षक अजय कुमार को थाना गुलावटी, उपनिरीक्षक वीरेंद्र पाल सिंह को थाना औरंगाबाद, उपनिरीक्षक यशवीर सिंह को थाना अरनिया, उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह को थाना बीबीनगर, उपनिरीक्षक उमेश कुमार को थाना कोतवाली देहात, उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार को थाना नरसेना और उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह को थाना खानपुर में नई तैनाती दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।