Drunken Youth s False Robbery Report Leads to Police Action in Jahangirabad नगदी और गहने लूट की सूचना पर दौड़ी जहांगीराबाद पुलिस, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDrunken Youth s False Robbery Report Leads to Police Action in Jahangirabad

नगदी और गहने लूट की सूचना पर दौड़ी जहांगीराबाद पुलिस

Bulandsehar News - जहांगीराबाद में एक युवक ने शराब के नशे में नकद और गहने लूटने की झूठी सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि युवक ने आरोपियों को बैग देने का झूठा आरोप लगाया था। दोनों पक्षों के तीन लोगों का शांति भंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 10 May 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
नगदी और गहने लूट की सूचना पर दौड़ी जहांगीराबाद पुलिस

शराब के नशे में युवक से नगदी और गहने लूट की सूचना से जहांगीराबाद पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक सूचना झूठी पाई गई जिस पर दोनों पक्ष के तीन लोगों का शांति भंग में चालान किया गया। वहीं लूट की सूचना देने वाले युवक ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। नरसेना थाना क्षेत्र के गांव पाली आनंद गढ़ी निवासी संदीप का आरोप है कि वह घर से कुछ गहने और नगदी लेकर निकला था। जहांगीराबाद पैठ स्थित शराब के ठेके से शराब लेकर पी। इसी दौरान पास के गांव के दो युवकों ने भी उसके साथ शराब पी।

आरोप है कि जैसे ही वह बाइक लेकर निकला तो दोनों युवकों ने बाइक को लात मार कर गिरा दिया और उसके साथ मारपीट की। बैग में रखे जेवरात और करीब 7 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित ने डायल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित को थाने ले गई। पुलिस ने आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया। पीड़ित का कुछ सामान और कुछ नगदी दिला दिए। उसका शांति भंग में चालान कर दिया। वहीं इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह ने बताया कि रुपये और गहने छीनने का आरोप झूठा पाया गया है। युवक ने शराब के नशे में आरोपियों को बैग घर देने के लिए दे दिया था और पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी थी। जिस पर दोनों पक्ष के तीन लोगों का शांति भंग में चालान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।