रैनेसा स्कूल के मेधावी चमके, खूब मनाया जश्न
Bulandsehar News - सीबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। रैनेसा स्कूल में छात्रों ने जश्न मनाया। देव अग्रवाल ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। प्रियांशी चौधरी ने 98.8 प्रतिशत,...

सीबीएसई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। बुधवार को नगर के डीएम रोड स्थित रैनेसा स्कूल में छात्रों ने खूब जश्न मनाया और मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अशोक माथुर ने बताया कि इंटरमीडिएट के छात्र देव अग्रवाल ने जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम पटल पर चमकाया है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। देव अग्रवाल ने इंटरमीडिएट में 99.2 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉप किया है। प्रियांशी चौधरी ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान पर प्रियम अग्रवाल, तनिष्क शर्मा तथा गर्विता सिंह रहीं।
आठ छात्रों ने अंग्रेजी विषय में सर्वाधिक 100 अंक प्राप्त करके गौरवान्वित किया है। 45 छात्रों ने हिंदुस्तानी म्यूजिक में सर्वाधिक 100 अंक प्राप्त किए हैं। इतिहास में तेजस सरोलिया ने सर्वाधिक 99 अंक प्राप्त किए। जीव विज्ञान में परी सिंह व प्रियम अग्रवाल ने 99 अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल में शिवांश अग्रवाल ने 99.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉप किया है। दिशा अग्रवाल ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके हर्षित कुमार तीसरे स्थान पर रहे। प्रांजल सिंह ने गणित विषय में सर्वाधिक 100 अंक प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिवांश अग्रवाल ने सोशल साइंस में सर्वाधिक 99 अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया। मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा ने बुधवार को सभी मेधावियों को बधाई दी। वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा, शिवम मोहन शर्मा, प्रशासक वरुण कौशिक, उप प्रधानाचार्य कुलदीप सिंघल ने सभी मेधावियों को मिठाई खिलाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।