Cyber Police Arrests Suspect for Embezzling 2 25 Crore Rupees from Bank Accounts झांसा देकर खुलवाया खाता, किया लेनदेन, गिरफ्तार, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsCyber Police Arrests Suspect for Embezzling 2 25 Crore Rupees from Bank Accounts

झांसा देकर खुलवाया खाता, किया लेनदेन, गिरफ्तार

Balia News - बलिया में साइबर थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने बैंक खातों से सवा दो करोड़ रुपये निकालने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने झांसे में लेकर उसके खाते खुलवाए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 15 May 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
झांसा देकर खुलवाया खाता, किया लेनदेन, गिरफ्तार

बलिया। साइबर थाने की पुलिस ने बैंक खाते से सवा दो करोड़ रुपये निकालने के आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया है कि मेरी बहन की शादी दुर्ग (छत्तीसगढ़) जनपद के भिलाई थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड निवासी बृजेश यादव उर्फ जसवंत के साथ तय हुई थी। उसके साथ बरईछा भी हो चुका था। आरोप लगाया है कि जसवंत ने कहा कि मेरा कुछ पैसा फंसा हुआ है जिसको निकालना है। उसने झांसा देकर बलिया व बिहार के बक्सर में तीन बैंकों में साल 2023 में मेरा खाता खुलवाया।

उन्होंने बताया है कि सभी खातों का चेकबुक व एटीएम अपने पास रख लिया। इसके बाद चार-पांच माह के अंदर उसने करीब 2.25 करोड़ रुपये का लेनदेन उक्त खातों से किया। उनका कहना है कि झांसा देकर खाता खुलवाकर उसने दुरुपयोग किया है। बताया जाता है कि गुरुवार को वह सहतवार में अपनी किसी रिस्तेदारी में आया था। इसकी जानकारी होने पर लोगों ने उसको पकड़ लिया तथा साइबर थाने को सौंप दिया। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी का ालान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।