15-Day Singing and Instrumental Training Workshop Launched at Bhathkande University गायन-वादन की 15 दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia News15-Day Singing and Instrumental Training Workshop Launched at Bhathkande University

गायन-वादन की 15 दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन

Balia News - बलिया में भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय और कुंवर सिंह इंटर कालेज द्वारा 15 दिवसीय गायन/वादन प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। प्रधानाचार्य शशिकुमार सिंह प्रेमदेव ने कहा कि यह निःशुल्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 15 May 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
गायन-वादन की 15 दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन

बलिया, संवाददाता। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय (संस्कृति विभाग-उत्तरप्रदेश) लखनऊ तथा कुंवर सिंह इंटर कालेज की ओर से 15 दिवसीय गायन/वादन प्रशिक्षण कार्यशाला गुरुवार को प्रारम्भ हुई। कुंवर सिंह इंका के जयप्रभा सभागार में विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिकुमार सिंह प्रेमदेव, समन्वयक डॉ. शिवकुमार सिंह कौशिकेय व उप प्रधानाचार्य प्रेमशंकर राय ने वीणावादिनी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। शशि प्रेमदेव ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में संगीत में रुचि रखने वाले विद्यार्थी इस कार्याशाला का लाभ उठाकर पारंगत बन सकते हैं। कौशिकेय ने कहा कि यह कार्यशाला निःशुल्क है। इसमें विद्यालयों के बच्चों के अलावा अन्य लोग भी पंजीयन कराकर शामिल हो सकते हैं।

विश्वविद्यालय से नामित गायन/वादन के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान डॉ. संगीता चतुर्वेदी, पल्लवी, रंगीता यादव, राजेश कुमार सिंह, रविकुमार वर्मा, अभय कुमार सिंह कुशवाहा आदि थे। डॉ. अरविन्द कुमार उपाध्याय ने आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।