Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़boyfriend girlfriend committed suicide in Kaushambi because their family refused to let them marry

कौशांबी में प्रेमी-प्रेमिका ने एक ही फंदे से लटककर दी जान, शादी के लिए राजी नहीं थे घरवाले

कौशांबी में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।दोनों गुरुवार देर रात घर से लापता हो गए थे। शुक्रवार की सुबह मवेशियों का चारा लेने पहुंचे गोशाला मालिक ने दुपट्टे के फंदे से दोनों का शव लटका देखा तो दंग रह गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कौशांबीSat, 26 April 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
कौशांबी में प्रेमी-प्रेमिका ने एक ही फंदे से लटककर दी जान, शादी के लिए राजी नहीं थे घरवाले

यूपी के कौशांबी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शुक्रवार सुबह प्रेमी युगल का शव फांसी पर लटका मिला। दोनों गुरुवार देर रात घर से लापता हो गए थे। शुक्रवार की सुबह मवेशियों का चारा लेने पहुंचे गोशाला मालिक ने दुपट्टे के फंदे से दोनों का शव लटका देखा तो अवाक रहा गया। सूचना के बाद सीओ चरवा पुलिस और फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ ने कहा कि घटना के बाबत तफ्तीश की जा रही है। खुदकुशी की वजह उनके विवाह के लिए परिजनों का सहमत नहीं होना बताया जा रहा है।

ये मामला चरवा थाने के चौराडीह गांव का है। कंधई लाल केशरवानी पशुपालक हैं। घर के पास ही उन्होंने गोशाला खोल रखी है। गुरुवार शाम रोज की तरह वह मवेशियों को चारा देने के बाद गोशाले के गेट में ताला बंदकर घर चले गए। शुक्रवार सुबह गेट खोलकर भूसा निकालने पहुंचे तो कमरे की छत में लगे चुल्ले से दुपट्टे के सहारे प्रेमी युगल का शव लटकता देख अवाक रह गए। कंधई लाल की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। युवती के शव की पहचान गांव की 18 वर्षीय सरिता सरोज व युवक की शिनाख्त 19 वर्षीय रंजीत रैदास के रूप में की गई। घटना की जानकारी होने पर दोनों के परिजन बदहवास हालत में पहुंचे। सूचना के बाद सीओ सत्येंद्र प्रसाद तिवारी, चरवा इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राम, फील्ड यूनिट की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें:मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, एंबुलेंस पर पलटा गिट्टी से लदा ट्रक, चार की मौत
ये भी पढ़ें:मथुरा में सीवर लाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसी, दो मजदूरों की मौत
ये भी पढ़ें:प्यार के चक्कर में मारा गया एक और पति, बीवी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

ग्रामीणों के अनुसार शादी को लेकर दोनों चिंतित रहते थे। बहुत मिन्नत करने के बाद भी परिजन तैयार नहीं थे। कहीं से मदद नहीं मिली तो निराश प्रेमी युगल ने आत्मघाती कदम उठाया। रंजीत रैदास राजस्थान में स्टील फैक्ट्री में काम करता था। एक साल पहले युवती के भाई ने बहन की पिटाई की थी। इसी सख्ती के कारण रंजीत गांव छोड़कर राजस्थान में चला गया। सरिता की शादी की खबर सुनकर पांच दिन पहले ही वह गांव आया था।

इस मामले में सीओ चायल सतेंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है। किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिजन तहरीर देते हैं तो मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें