कानपुर में होली की रात गायब युवक की गंगा किनारे मिली लाश, हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने काटा हंगामा
कानपुर में होली के दिन लापता मोटर बोट चालक का शव शनिवार को कोयला घाट के किनारे गंगा में उतराता मिला। जिसके बाद परिजनों ने मृतक के दोस्त और उसके दो साथियों पर हत्या का आरोप लगाकर कैंट थाने में हंगामा किया।
यूपी के कानपुर में होली के दिन लापता मोटर बोट चालक का शव शनिवार को कोयला घाट के किनारे गंगा में उतराता मिला। जिसके बाद परिजनों ने मृतक के दोस्त और उसके दो साथियों पर हत्या का आरोप लगाकर कैंट थाने में हंगामा किया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज तीनों आरोपितों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
कैंट सत्ती चौरा का रहने वाले गंगाराम निषाद का 27 वर्षीय बेटा निखिल निषाद मोटर बोट चालक था। वह मैस्कर घाट में बोट चलाता था और जीवन रक्षक दल का सदस्य भी था। परिवार में मां आशा, बड़ा भाई विपिन निषाद और बहन स्वाति है। पिता गंगाराम ने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग सवा छह बजे इलाके में रहने वाला समीर व उसके दो दोस्त घर के पास आए और फिर निखिल को अपने साथ मोटरबोट की सैर करने के बहाने से ले गये। निखिल से मोटरबोट से सैर कराने के लिए कहा गया। उसने मोटरबोट निकाली लेकिन बोट का इंजन स्टार्ट नहीं हुआ। वहीं बोट पानी में तैरते हुए कोयला घाट की तरफ निकल गई। इसके बाद रात करीब 11 बजे पिता गंगाराम को कोयला घाट के निवासी एक व्यक्ति ने बेटे की बोट वहां पर खड़े होने की जानकारी दी। फिर वे वहां पर पहुंचे तो बोट में समीर और उसके दोनों दोस्त बैठे मिले लेकिन निखिल नहीं मिला। इस पर गंगाराम ने तीनों से बेटे के बारे में पूछा तो बताया गया कि निखिल गंगा में कूदकर भाग निकला।
फिर गंगाराम तीनों को मोटरबोट के साथ लेकर मैस्कर घाट पहुंचे। वहां पर डायल 112 में सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची गंगाराम ने तीनों पर बेटे की हत्या कर शव गंगा में फेंकने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस तीनों को कैंट थाने ले गई। वहीं गंगा में पुलिस ने निखिल की खोज के लिए गोताखोरों की मदद भी ली। लेकिन रात तक उसका कुछ पता नहीं चल सका। दूसरे दिन शनिवार को बेटे का शव कोयला घाट के किनारे गंगा में उतराता मिला। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। वहीं परिजनों ने कैंट थाने पहुंचकर बेटे की हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया।
पुलिस ने किसी तरह से परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। परिजनों के आरोप पर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।