bjp likes foul smell that is why it is building cow shelters what did akhilesh say in kannauj on pretext of perfume park भाजपा को दुर्गंध पसंद, इसीलिए गौशाला बनवा रही; इत्र पार्क के बहाने कन्‍नौज में क्‍या बोल गए अखिलेश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bjp likes foul smell that is why it is building cow shelters what did akhilesh say in kannauj on pretext of perfume park

भाजपा को दुर्गंध पसंद, इसीलिए गौशाला बनवा रही; इत्र पार्क के बहाने कन्‍नौज में क्‍या बोल गए अखिलेश

  • अखिलेश यादव ने कन्‍नौज में कहा कि भाजपा को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वो गौशालाएं बनवा रही है। जबकि समाजवादी पार्टी को सुगंध पसंद है इसीलिए उसने इत्र पार्क बनाए। अखिलेश के इस बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है। बीजेपी नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा को दुर्गंध पसंद, इसीलिए गौशाला बनवा रही; इत्र पार्क के बहाने कन्‍नौज में क्‍या बोल गए अखिलेश

UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने गौशालाओं और इत्र पार्क के बहाने एक बयान देकर भाजपा पर निशाना साधने की कोशिश की। उनके इस बयान को लेकर यूपी की सियासत गरमा गई है। भाजपा नेता भी जमकर पलटवार कर रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्‍नौज में कहा कि भाजपा को दुर्गंध पसंद है, इसलिए वो गौशालाएं बनवा रही है। जबकि समाजवादी पार्टी को सुगंध पसंद है इसीलिए उसने इत्र पार्क बनाए। अखिलेश के इस बयान पर भाजपा नेताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। राज्‍यसभा सांसद और पूर्व उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि सपा के राज में इत्र पार्क बनाने के साथ-साथ इत्र का घोटाला भी हो चुका है। गौशाला में आप दुर्गंध और सुगंध क्यों तलाश रहे हो। गौशाला में सनातन की आस्था को तलाशो। ये गौमाता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जाती।"

ये भी पढ़ें:यूपी में फिर एनकाउंटर, पुलिस कांबिंग के दौरान फरार पशु तस्‍कर को लगी गोली

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्‍नौज में कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग विकास और खुशहाली चाहते हैं। ये बीजेपी की नफरत की दुर्गंध है। कन्‍नौज के लोगों को सुगंध पसंद है। वे दुर्गंध को हटाएं। अभी थोड़ी हटाई है अगली बार और हटा दें। जिन्‍हें दुर्गंध पसंद है वे गौशाला बना रहे हैं। हम सुगंध पसंद करते हैं इसलिए इत्र पार्क बना रहे हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि बताइए ये सरकार सांड पकड़ रही है कि नहीं पकड़ रही है? पकड़ रही है। उसका भी पैसा खा जा रही है। उन्‍होंने कहा कि हम सुगंध पसंद करने वाले लोग हैं। परफ्यूम पार्क बना रहे हैं। जबकि ये लोग (बीजेपी) दुर्गंध पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें:शाहजहांपुर में पिता ने 4 बच्‍चों की गर्दन काटकर की हत्‍या, फिर खुद फांसी पर लटका

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हम लोग समाजवादी हैं। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के दिखाए रास्‍ते पर चल रहे हैं। हम लोग उसी रास्‍ते पर चल रहे हैं जो जनेश्‍वर मिश्र जी हम लोगों को सिखा गए थे। हम समाजवादी विकास और खुशहाली चाहते हैं। हम लोगों ने कन्‍नौज में रहकर भाईचारे की सुगंध दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।