another encounter in up absconding cattle smuggler shot during police combing 2 arrested यूपी में फिर एनकाउंटर, पुलिस कांबिंग के दौरान फरार पशु तस्‍कर को लगी गोली; 2 गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़another encounter in up absconding cattle smuggler shot during police combing 2 arrested

यूपी में फिर एनकाउंटर, पुलिस कांबिंग के दौरान फरार पशु तस्‍कर को लगी गोली; 2 गिरफ्तार

  • अपराध और अपराधियों के खिलाफ कुशीनगर पुलिस अभियान चला रही है। इसके तहत लगातार दबिश दी जा रही है। अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। गुरुवार को पुलिस को थाना रविन्द्र नगर धूस क्षेत्र में पशु तस्करी की सूचना मिली थी। चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन आते हुए दिखाई दिया।

Ajay Singh संवाददाता, कुशीनगरThu, 27 March 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में फिर एनकाउंटर, पुलिस कांबिंग के दौरान फरार पशु तस्‍कर को लगी गोली; 2 गिरफ्तार

UP Police Encounter: यूपी में एक बार फिर हाफ एनकाउंटर हुआ है। कुशीनगर के रविन्द्र नगर धूस थाना क्षेत्र में कांबिंग के दौरान फरार हुए पशु तस्कर से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। पशु तस्‍कर के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने पिकअप पर लदे नौ प्रतिबंधित पशुओं के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।

अपराध और अपराधियों के खिलाफ कुशीनगर पुलिस अभियान चला रही है। इसके तहत लगातार दबिश दी जा रही है। अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। गुरुवार को पुलिस को थाना रविन्द्र नगर धूस क्षेत्र में पशु तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसमें थाना रविन्द्र नगर धूस, साइबर सेल और कोतवाली पडरौना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना रविन्द्र नगर धूस क्षेत्र के होरलापुर चौराहे के पास घेराबंदी कर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन आते हुए दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया। लेकिन रुकने की बजाए पिकअप अनियंत्रित हो गया। देखते ही देखते पिकअप में बैठे लोग भागने की कोशिश करने लगे।

ये भी पढ़ें:रामजी सुमन के घर तोड़फोड़-पथराव में 2 केस, करणी सेना पर लूट-जानलेवा हमले का आरोप

काम्बिंग के दौरान अभियुक्त मुर्तजा हुसैन पुत्र स्व. बशीर अहमद निवासी जंगल खिरकिया कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को पकड़ लिया गया, जिसके कब्जे से एक पिकअप वाहन से तस्करी कर वध के लिए ले जा रहे नौ प्रतिबंधित पशु, लकड़ी का एक ठीहा, लोहे का एक बांका, दो रस्सी आदि बरामद किया गया। घटना स्थल से एक अन्य बदमाश फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगायी गई थीं। होरलापुर कसया टोला कुटीबाग के पास बदमाश की घेराबंदी की गई। पुलिस के मुताबिक खुद को घिरा देखकर बदमाश ने लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग से इसका जवाब दिया। इस मुठभेड़ में बदमाश को पुलिस की गोली लग गई।

ये भी पढ़ें:रामजी सुमन के घर तोड़फोड़-पथराव में 2 केस, करणी सेना पर लूट-जानलेवा हमले का आरोप

घायल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान समशुल हक पुत्र मुर्तजा हुसैन निवासी जंगल खिरकिया कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर के रुप में हुई। मौके से उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर , 2 जिन्दा कारतूस, 3 खोखा कारतूस बरामद किया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर कुशीनगर के थाना रविन्द्र नगर धूस में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटने के साथ अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुटी है।