mother went to her maternal home father killed 4 children and then committed suicide in shahjahanpur शाहजहांपुर में पिता ने 4 बच्‍चों की गर्दन काटकर की हत्‍या, फिर खुद फांसी पर लटका; मायके चली गई थी पत्‍नी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mother went to her maternal home father killed 4 children and then committed suicide in shahjahanpur

शाहजहांपुर में पिता ने 4 बच्‍चों की गर्दन काटकर की हत्‍या, फिर खुद फांसी पर लटका; मायके चली गई थी पत्‍नी

  • मरने वालों में इस शख्‍स की 3 बेटियां और 1 बेटा है। सबसे बड़ी बेटी 14 साल की और सबसे छोटा बेटा 5 साल का था। पुलिस ने सभी शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में हुई है।

Ajay Singh संवाददाता, शाहजहांपुरThu, 27 March 2025 10:07 AM
share Share
Follow Us on
शाहजहांपुर में पिता ने 4 बच्‍चों की गर्दन काटकर की हत्‍या, फिर खुद फांसी पर लटका; मायके चली गई थी पत्‍नी

Murder and Suicide in Domestic Dispute: यूपी के शाहजहांपुर में सुबह-सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने लोगों के दिलों को दहला कर रख दिया है। यहां एक पिता ने धारदार हथियार से अपने ही चार बच्‍चों की गला काटकर हत्‍या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। इस शख्‍स की पत्‍नी दो-तीन दिन पहले मायके चली गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था जिससे ये शख्‍स गुस्‍से में था। इसी गुस्‍से में उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मरने वालों में इस शख्‍स की तीन बेटियां और एक बेटा है। सबसे बड़ी बेटी 14 साल की और सबसे छोटा बेटा 5 साल का था। पुलिस ने सभी शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कुछ समय पहले हुए एक हादसे के बाद आरोपी अक्‍सर गुस्‍से में आपा खो बैठता था। यह घटना शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में हुई है। गुरुवार सुबह काफी देर तक घर में कोई हलचल नहीं होने पर परिजनों को हुआ शक।

ये भी पढ़ें:सौरभ हत्‍याकांड के आरोपी साहिल का जेल में बदला लुक, कटवाए गए लंबे जूड़े वाले बाल

आरोपी का नाम राजीव कुमार था। उसकी उम्र लगभग 36 साल थी। बुधवार की रात किसी वक्‍त उसने अपने बच्‍चों की हत्‍या के बाद आत्‍महत्‍या का खौफनाक कदम उठाया। सुबह जानकारी होने पर गांव में कोहराम मच गया। गुरुवार सुबह काफी देर तक घर में कोई हलचल नहीं होने पर परिजनों को शक हुआ। राजीव के पिता ने घर का दरवाजा तोड़ा तो अंदर बेड पर बच्‍चों की लाशें पड़ी थीं। राजीव का शव फंदे से लटक रहा था।

ये भी पढ़ें:सौरभ हत्‍याकांड के आरोपी साहिल से मिलने जेल पहुंचीं नानी, कहा-मुस्‍कान ने फंसाया

गांववालों का कहना है कि राजीव का उसकी पत्नी क्रांति से आए दिन विवाद होता रहता था। एक दो दिन पहले पत्नी मायके चली गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी सहित कई आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। राजीव मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। उसका अपने गुस्‍से पर कोई नियंत्रण नहीं था। पत्‍नी के मायके जाने के बाद से वह काफी गुस्‍से में था। गुस्‍से की वजह से वह इस कदर खुद पर नियंत्रण खो बैठा कि फिर सही-गलत का ख्‍याल ही नहीं रहा। उसने धारदार हथियार से पहले बच्‍चों की जान ली। फिर खुद की भी जान ले ली।