जनसंख्या नियंत्रण कानून पर काम करे सरकार : राकेश टिकैत
Bijnor News - भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने वक्फ संशोधन बिल और जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार को जनसंख्या बढ़ने और कृषि भूमि की कमी पर ध्यान देना चाहिए। इसके...
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने हिन्दुस्तान से बातचीत में वक्फ संशोधन बिल पर बोलते हुए कहा कि यह तो सरकार का अपना काम है। विवादित चीजें हैं, पॉलीटिकल एजेंडे हैं। इस पर विपक्ष को बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून पर काम करने की जरूरत है। लोगों को भी सरकार से यही उम्मीद थी, लेकिन सरकार ने किया कुछ नहीं। भाकियू के मीडिया प्रभारी संदीप त्यागी के मालती नगर स्थित आवास पर शुक्रवार को पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून पर काम करने की जरूरत थी, लेकिन सरकार ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया। जनता को भी सरकार से उम्मीद थी। आने वाले 50 साल में देश में क्या स्थिति होगी, यह बड़ा सवाल है। जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, जमीन लगातार कम हो रही है। अगर ऐसे ही चला तो कहां से खाएंगे। खेती का क्षेत्र लगातार घट रहा है।
कहा कि पौधारोपण का फर्जी डाटा प्रेषित कर वाहवाही लूटी जाती है। पौधारोपण का 10 साल का डाटा ले लो और मौका मुआएना कर लो, असलिसयत सामने आ जाएगी। कहा कि किसान को तय समयसीमा के अंदर लकड़ी काटने की इजाजत दें तो किसान अपने आप जंगल तैयार कर देगा। सागौन और शीशम को काटने देते नहीं तो पेड़ लगाएगा कौन आज हालत ऐसे है कि जंगल खत्म हो रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में जंगल काटे जा रहे हैं, उत्तराखंड में भी जंगल नहीं बचा पा रहे। इस दौरान संदीप त्यागी, विशाल त्यागी, जिलाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी, किसान नेता बाबूरात तोमर, अंकित, सुनील प्रधान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।